सोनू सूद

सोनू सूद

सोनू सूद

जन्म: 30 जुलाई 1973 मोगा, पंजाब
पिता: शक्ति सागर सूद
माता: सरोज सूद
जीवनसंगी: सोनाली सूद
बच्चे: ईशान सूद, आयन सूद
राष्ट्रीयता: भारतीय
धर्म : हिन्दू
शिक्षा: Sacred Heart School, Moga, Punjab

जीवन परिचय :--

सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 को मोगा, पंजाब ,भारत में हुआ जो की एक हिन्दू परिवार और मध्यम वर्ग की फैमिली है। तो 2021 के हिसाब से इनकी एज 48 वर्ष है।सोनू सूद एक भारतीय मॉडल और अभिनेता हैं जो हिन्दी, तेलुगू कन्नड़ और तमिल फ़िल्मों में अभिनय करते हैं। वो मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के प्रतियोगी भी रहे हैं, वो अपोलो टायर्स, एयरटेल आदि विज्ञापनों में भी काम करते हैं। टॉलीवुड फ़िल्मों में वो फ़िल्म अरुंधति (2009) में प्रतिपक्षी पसुपति के अभिनय के लिए जाने जाते हैं। सितंबर 2020 में, सूद को COVID-19 महामारी के दौरान उनके मानवीय कार्यों के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा प्रतिष्ठित 2020 SDG स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड ’ के लिए चुना गया था।


कोरोना वाइरस महामारी के समय हर किसी का मसीहा :--

इस 2020 में आयी महामारी में कोई फिल्मी सितारा सामने आया है तो वह है सोनू सूद जो इस Lockdown के चलते बहुत से हमारे भाई बहन किसी शहर में फंस गए है तो सोनू सूद उनको घर पहुँचाने का पूरा बीड़ा उठा रहा है और इंसानियत को कायम बना रहा है।


देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में ब़ॉलीवुड के तमाम स्टार्स महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए आगे आए हैं. एक्टर 'सोनू सूद' (Sonu Sood) 'सलमान खान' (Salman Khan) जैसे तमाम स्टार्स की तरह एक्ट्रेस 'सारा अली खान' (Sara Ali Khan) भी जरूरतमंदों की मदद कर रही है. एक्ट्रेस ने अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए 'सूद चैरिटी फाउंडेशन' (Sood Charity Foundation) में डोनेशन दिया है. इस बात की जानकारी सोनू सूद ने सोशल मीडिया के जरिए सारा को शुक्रियअदा कर दी.


सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक लड़की की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'बोड्डू नागा लक्ष्मी, एक दिव्यांग लड़की और यूट्यूबर हैं। आंध्र प्रदेश के एक छोटे गांव वरीकुंटापाडू की रहने वाली लक्ष्मी ने सूद फाउंडेशन में 15000 रुपये दान में दिए हैं। यह पैसे उनकी पांच महीने की पेंशन हैं। मेरे लिए वह सबसे अमीर भारतीय हैं। आपको किसी का दुख देखने के लिए आंखों की जरूरत नहीं होती है। ये एक असली हीरो हैं।'


25 जुलाई 2020 को, एक किसान की बेटियों के खेत की जुताई करने का एक वीडियो, जैसे बैल अपने कंधों पर जूए के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सूद ने जल्दी से परिवार को ट्रैक्टर भेजा। 5 अगस्त 2020 को, उन्होंने मुख्य रूप से तमिलनाडु के 101 मेडिकल छात्रों की मदद की, जो लॉकडाउन के दौरान मॉस्को में फंसे हुए थे, उनकी मदद के लिए अपनी टीम से संपर्क करने के बाद उनके द्वारा की गई चार्टर्ड फ्लाइट से सुरक्षित चेन्नई पहुँचे।

अपनी काबिलियत के दम पर 1999 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा और आज की बात करे तो ये लगभग सभी भाषाओं के फिल्मो में काम किया जिसमे बॉलीवुड, टॉलीवुड, कन्नड़ में इनको सबसे ज्यादा सफलता मिली ।

इनहोने स्कूल की पढाई अपने गांव में ही रहकर किया तो हम कह सकते है की इनकी 12वीं तक की पढाई यही हुआ।

उसके बाद अपने स्कूल की पढाई पूरा करने के बाद सोनू जी नागपुर, महाराष्ट्र आये जहाँ इन्होंने Electronics Engineering Graduation किया और यही एक्टिंग में भी ध्यान देना चालू किया।


सोनू सूद की फैमिली, परिवार :--

इनका परिवार समान्यतः हिन्दू धर्म से संबन्धित रखता है जिसमे इनके पिताजी शक्ति कपूर सूद Entrepreneur थे और माताजी सरोज सूद एक गृहणी है।

सोनू सूद की फैमिली मे इनके माता पिता के अलावा इनकी पत्नी 2 बच्चे (ईशान सूद, आयन सूद) और इनकी एक बड़ी बहन मोनिका सूद भी है।


वैवाहिक जीवन :--

इनहोने अपनी पढाई पूरी करने के बाद शादी के बंधन में भी बंध चुके है इनका विवाह सोनाली सूद से हुआ है जिसमे इनके अभी 2 बच्चे भी है जिसका नाम ईशान सूद और अयान सूद  है जो की अभी पढाई कर रहा है।


सोनू सूद का फिल्मी करियर :--

सोनू जी अपनी काबिलियत के दम पर फिल्मी दुनिया में कदम रखा क्योकि इनके फैमिली से कोई भी फिल्मी दुनिया से ताल्लुक नहीं रखता फिर भी सोनू सूद अपने दम पर फिल्म जगत में कदम रखा।

फिल्म ” शहीद ए आजम” से फिल्म जगत की शुरुआत किया जिसमें भगत सिंग का दमदार एक्टिंग के दम पर इनकी पहली फिल्म सुपर हिट रही।

उसके बाद इनको कई तमिल और कन्नड़ फ़िल्म में offer आने लगा और लगातार इसकी फिल्म हिट होती है और इनका पॉपुलेरिटी बढ़ती गई और लोगो के दिल में भी बसने लगे।

वैसे सोनू सूद ज्यादातर फिल्मो में विलेन का रोल किया है जिसमे बेहतरीन अदाकारी दिखाई है उसके बाद कुछ फिल्मो में हीरो का रोल भी किया है तो इस तरह से इनका Filmy Career रहा।

इनका पॉपुलर फिल्म में युवा, चंद्रमुखी, जोधा अकबर, आशिक बनाया आपने, रमैया वस्तावैया, आर राजकुमार, दबंग 3 रहा।


सोनू सूद मोबाइल नंबर (Sonu Sood Contact Number) :--

अगर आपको भी सोनू सूद से मदद की जरूरत पड़ती है तो जरूर इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है- 18001213711, या आप इस नम्बर पर व्हाट्स एप कर सकते है- 9321472118 जो की इनकी टीम द्वारा आपको मदद मिल सकती है।

Email Id: sonusood@hotmail.com


Share on Social Media:-