गौतम शांतिलाल अडानी

गौतम शांतिलाल अडानी

गौतम शांतिलाल अडानी

जन्म: 24 जून 1962, अहमदाबाद, गुजरात भारत
पिता: शान्तिलाल जैन
माता: शांताबेन अदानी
जीवनसंगी: प्रीति अदानी
बच्चे: जीत अदाणी, करन अदाणी
राष्ट्रीयता: भारतीय
धर्म : जैन
शिक्षा: सेठ चिमनलाल नागिदास विद्यालय

प्रारंभिक जीवन:--

गौतम अदाणी एक भारतीय उद्यमी और स्वयं निर्मित अरबपति है जो अदानी समूह के अध्यक्ष हैं। अदानी समूह कोयला व्यापार, कोयला खनन, तेल एवं गैस खोज, बंदरगाहों, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन एवं पारेषण और गैस वितरण में फैले कारोबार को सम्भालने वाला विश्व स्तर का एकीकृत बुनियादी ढ़ाँचा है। 33 वर्षों के व्यापार अनुभव के के साथ, गौतम अदाणी प्रथम पीढ़ी के उद्यमी हैं जिन्होंने अपेक्षाकृत लघु समय में $8 अरब का पेशेवर कारोबारी साम्राज्य आदानी समूह का नेतृत्व करने वाले एक मामूली पृष्ठभूमि के व्यक्ति हैं। उन्हें व्यापार-परिवहन एवं परिवहन सम्बंधी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए विश्व भर के 100 सबसे प्रभावशाली व्यवसायियों में गिना जाता है।

गौतम अदाणी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद के रतनपोल में स्थित सेठ नी पोल क्षेत्र के गुजराती जैन परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम शान्तिलाल जैन एवं माता का नाम शान्ता जैन अदाणी है और उनके सात भाई-बहन हैं। उनके माता पिता आजीविका के लिए थराड़ कस्बे से गुजरात के उत्तरी हिस्से बस गये, अडानी इनका एक गौत्र है।

उद्योग करियर:--

वर्ष 1978 में युवा गौतम अदाणी (Gautam Adani) मुंबई आये | उन्होंने 2 से 3 साल महेन्द्र ब्रधर्स के लिए एक Dimond Shorter के तौर पर काम किया | उसके बाद उन्होंने ज़वेरी बाज़ार में खुद की Dimond Brokerage Firm शुरू की | वर्ष 1981 में गौतम के बड़े भाई मनसुख अदाणी नें एक प्लास्टिक यूनिट ख़रीदा और गौतम को उसे संचालित (प्रबंधन कार्य) करने का प्रस्ताव दिया |  अदाणी परिवार का यह साहस PVC (Poly Vinyl Chloride ) आयात के माध्यम से, वैश्विक व्यापार का प्रेवश द्वार बना |

वर्ष 1985 में उन्होंने लघु उद्योग के लिए प्राथमिक पॉलीमर (primary polymer) का Import शुरू किया | आगे चल कर वर्ष 1988 में गौतम अदाणी (Gautam Adani) नें अदाणी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की स्थापना की | वर्तमान समय में यह कंपनी अदाणी एंटरप्राइज़ लिमिटेड के नाम से जानी जाती है | वर्ष 1991 में आर्थिक उदारीकरण नीतिओं की सहायता से अदाणी ग्रुप को खूब लाभ हुआ | इस औद्योगिक संस्था नें धातु, वस्त्र और कृषि उत्पाद व्यापार में कारोबार आगे बढ़ाया | वर्ष 1993 में गुजरात सरकार द्वारा मुद्रा पोर्ट के प्रबंधकिय आउटसोर्सिंग (Mmanagerial Ooutsourcing) का ऐलान किया | यह अनुबंध (Contract) वर्ष 1995 में अदाणी ग्रुप को मिल गया |

वर्ष 1995 में उन्होंने पहली जेटी का स्थापन किया | मूल रूप से मुद्रा पोर्ट एंड स्पेशियल इकोनोमिक ज़ोन द्वारा चलित परिचालन को अदाणी पोर्ट्स & एस. इ. ज़ेड. लिमिटेड (APSEZ) को स्थानांतरित कर दिया गया | आज अदाणी कंपनी (APSEZ) सब से बड़ी निजी मल्टी पोर्ट ऑपरेटर है | भारत देश में “मुद्रा पोर्ट” एक निजी क्षेत्र के बंदरगाह के तौर पर, सब से बड़ा Private Sector Port है | इस बंदरगाह की कार्गो क्षमता (Cargo Capacity) 210 मिलियन टन प्रति वर्ष है |

वर्ष 1996 में गौतम अदाणी (Gautam Adani) नें Adani power limited के पावर बिज़नस आर्म की स्थापना की | इस कंपनी के पास देश का सब से बड़ा निजी थर्मल पावर उत्पादन प्लांट है | जिसकी क्षमता 4620 MW (Mega Watt) है | वर्ष 2006 में गौतम अदाणी बीजली उत्पादन व्यवसाय में आये | उन्होंने वर्ष 2009 से वर्ष 2012 के दर्मयान क्वीन्सलैंड में कारमाइकल कोल और ऑस्ट्रेलिया में एबॉट पॉइंट पोर्ट का अधिग्रहण किया | वर्ष 2019 आंकलन अनुसार गौतम अदाणी की मिलकियत (Net Worth) $ 1220 करोड़ USD (अमेरिकन डॉलर) है | इनकी आधिकारिक वेबसाइट का नाम adani.com है |

गौतम अदाणी के अनमोल विचार :--

  1. मुझे राजनीती पसंद नहीं है . मैं किसी राजनितिक पार्टी से जुड़ा नहीं हूँ , पर सभी राजनितिक पार्टियों में मेरे दोस्त है .
  2. या तो आप अन्तर्मुखी होते हो या बहिर्मुखी होते है , इस हिसाब से में अन्तर्मुखी हूँ , मैं एक सामाजिक व्यक्ति नहीं हूँ , मुझे पार्टियों में जाना पसंद नहीं.
  3. बनना मेरे शुरू से ही सपना था , और यही आपकी दृढ़ता की परख है
  4. मेरा विश्लेषण का अपना तरीका है , बहुत ही सरल , कोई शब्दजाल की भाषा नहीं , अगर कोई अपनी बात को Complicated ढंग से करता है तो मुझे यह बिलकुल पसंद नहीं.
  5. मेरी अपनी निवेश  निति  राष्ट्र के हित को ध्यान में रख कर तय करता हूँ , जो कभी बदलती नहीं
  6. व्यापार का अर्थ ही जोखिम उठाना , अनिश्चितता और बेचैनी है
  7. Infrastructure sector का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र के लिए सम्पति का निर्माण करना है , यह राष्ट्र निर्माण का ही हिस्सा है .
  8. या तो आप अपने cash को संग्रहित करके बैठे रहिये या फिर निरंतर तरक्की करते रहिये
  9. में एक स्कूल ड्रॉपआउट हूँ . में 16 साल की उम्र में व्यापार में अपनी किस्मत अजमाने मुंबई चला गया था .

Share on Social Media:-