उदय कोटक

उदय कोटक

उदय कोटक

जन्म: 15 मार्च, 1959, मुंबई, महाराष्ट्र
पिता: सुरेश कोटक
जीवनसंगी: पल्लवी कोटक (1985)
बच्चे: जय कोटक
राष्ट्रीयता: भारतीय
धर्म : हिन्दू
शिक्षा: हारवर्ड बिज़नस स्कूल से एम्.बी.ए.
अवॉर्ड: एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड (2003)

प्रारंभिक जीवन :--

उदय कोटक का जन्म 15 मार्च, 1959 के दिन हुआ है । वह मुंबई, महाराष्ट्र के निवासी हैं । उनके पिता का नाम सुरेश कोटक है । उदय एक गुराजती जॉइंट फेमेली से आते हैं | जिस परिवार के पास एक छोटा सा घर  था जहाँ पर, 1 रसोई घर था और रहने वाले 60 सदस्य थे | Uday Kotak का पारिवारिक बिज़नस Cotton Trading का था | बचपन से ही उदय को क्रिकेट खेल के प्रति गहरा लगाव था । इसके अलावा उन्हें सितार बजाने में भी खूब रूचि थी | लेकिन उन के परिवार नें उदय को पढ़ाई की और ध्यान केन्द्रित करने पर ज़ोर दिया ।

उदय कोटक गणित विषय में काफी अच्छे थे | उनकी इसी प्रतिभा नें आनेवाले समय में उनकी करियर पसंदगी को प्रभावित किया | सिडनहम कॉलेज से स्नातक (Graduation) की डिग्री हासिल कर लेने के बाद, वर्ष 1982 में उदय कोटक नें स्नातकोत्तर (postgraduate) की पढाई जमनालाल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेनेजमेंट स्टडीज़ से की | 

शिक्षा, व्यवसाय :--

उन्होंने Postgraduate की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमबीए की डिग्री हासिल की। उसके बाद उन्होंने उनकी कंपनी कोटक कैपिटल मैनेजमेंट फाइनैन्स लिमिटेड की सुरुवात की थी। उसी कंपनी को बादमे कोटक महिंद्रा फाइनैन्स लिमिटेड के नाम से जाना जाने लगा। उन्होंने इस कंपनी की शुरुवात करने के लिए अपने दोस्तों और रिस्तेदारों से कुल मिलकर 80 हजार डॉलर का कर्ज लिया था। इस कर्ज से उन्होंने बिल डिस्काउंट सर्विस के नाम से एक छोटीसी कंपनी की शुरुवात की थी। बादमे इसी कंपनी को उदयजी ने अपनी हिम्मत और कड़ी मेहनत करके 19 करोड़ डॉलर की बड़ी कंपनी बना दी। 

आगे चलकर उन्होंने साल 1990 मे ऑटो सेक्टर मे अपना कारोभार सुरू किया। उसके बाद उन्होंने साल 1991 में उस समय का भारत देश का सबसे बड़ा रीटैलर FICOM को संभाला था। कुछ सालों का समय होने के बाद उन्होंने ब्रोकरेज और वितरण बिज़नस को सिक्योरिटीज़ में शामिल किया। उसके साथ ही उन्होंने बैंकिंग प्रभाग के इनवेस्टमेंट को कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी में शामिल किया |

निजी जीवन :--

उदय कोटक का विवाह पल्लवी कोटक से हुआ है । यह दोनों एक पार्टी में मिले थे । कुछ ही समय में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया । करीब दो महीने एक दूसरे को Date करने के बाद उन्होंने वर्ष 1985 में शादी कर ली । उदय कोटक की अभूतपूर्व सफलता का श्रेय पल्लवी को ही जाता है चूँकि, उन्होंने ही अपने पति को किसी MNC कंपनी में बड़ी तनख्वा पर नौकरी करने की वजाए खुद का बिज़नस शुरू करने की प्रेरणा दी । इस दंपत्ति को दो संतान हैं । उनके बेटे का नाम जय कोटक है । वह हारवर्ड बिज़नस स्कूल से एम्.बी.ए. कर रहे हैं । तथा उनकी बेटी भी है। 

पुरस्कार एवं सम्मान:--

  1. वर्ष 2003 में अर्न्स्ट एंड यंग “एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड” से सम्मानित किया गया था
  2. वर्ष 2006 में उदय कोटक को CNBC TV18 द्वारा “इनोवेटर ऑफ द ईयर अवार्ड” दिया गया।
  3. उन्हें वर्ष 2009 में “एशियाई एसेट मैनेजर ऑफ द ईयर” के रूप में सम्मानित किया गया ।
  4. GIREM ने वर्ष 2009 के लिए, कोटक रियल्टी फंड्स को “द इन्वेस्टर ऑफ द ईयर अवार्ड” के साथ नवाज़ा |
  5. 2010 में उदय कोटक को बिजनेस वर्ल्ड द्वारा “मोस्ट वैल्यूएबल सीईओ”, बिरुद से सम्मानित किया गया |
  6. वर्ष 2014 के जून माह में उदय कोटक को अर्नस्ट एंड यंग वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर (Ernst & Young World Entrepreneur) 2014 नामित किया गया था |
  7. वर्ष 2016 में Forbes magazine, US द्वारा जारी हुई मनी मास्टर्स: द फाइनेंशियल वर्ल्ड की सूचि में, सबसे शक्तिशाली लोगों को पेश करने वाले, उदय कोटक एकमात्र भारतीय फाइनेंसर थे ।
  8. वर्ष 2017 में इंडिया टुडे (India Today) पत्रिका ने 50 सबसे शक्तिशाली लोगों की सूचि जारी की, जिसमें उदय कोटक को8वा स्थान मिला |
  9. वर्ष 2018 में, उदय कोटक को सीईओ वर्ल्ड पत्रिका (CEOWORLD Magazine)द्वारा “सर्वश्रेष्ठ सीईओ इन द वर्ल्ड” में से एक नामित किया गया था
  10. यूरोमनी मैगज़ीन द्वारा 21 वीं सदी के लिए शीर्ष वित्तीय नेताओं में शामिल किया गया |

Share on Social Media:-