वॉरेन एडवर्ड बफेट

वॉरेन एडवर्ड बफेट

वॉरेन एडवर्ड बफेट

जन्म: 30 अगस्त, 1930 ओमाहा, नेब्रास्का, अमेरिका
पिता: हावर्ड बफेट
माता: लीला स्टाल बफेट
जीवनसंगी: सुसान थॉम्पसन
बच्चे: हॉवर्ड ग्राहम & पीटर बफेट, ऐलिस बफेट
राष्ट्रीयता: अमेरिका
शिक्षा: विज्ञान स्नातक

वॉरेन बफे:-

वॉरेन एडवर्ड बफेट (अगस्त 30 (August 30), 1930 को ओमाहा (Omaha), नेब्रास्का में पैदा हुए) एक अमेरिकी निवेशक (investor), व्यवसायी और परोपकारी (philanthropist) व्यक्तित्व हैं। उन्हें शेयर बाज़ार (stock market) की दुनिया के सबसे महान निवेशकों में से एक माना जाता है और वो बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और सबसे बड़े शेयर धारक (shareholder) हैं। फरवरी 11, 2008 तक, अनुमानतः 62 अरब अमेरिकी डालर की कुल संपत्ति (net worth) के कारण फोर्ब्स (Forbes) द्वारा उन्हें दुनिया का सबसे अमीर आदमी (richest person in the world) आंका गया था।

अक्सर "ओमाहा के ओरेकल, " कहा जाता है। अथाह संपत्ति (wealth) होने के बावजूद बफेट को उनके मूल्य परस्त निवेश (value investing) के सिद्धांत और व्यक्तिगत मितव्ययिता (frugality) के कारण जाना जाता है। उनका 2006 का वार्षिक वेतन (salary) लगभग 1,00,000 डॉलर था, जो की उनके जैसी अन्य कंपनियों के वरिष्ठ कार्यकारियों के पारिश्रमिक (executive remuneration) की तुलना में काफी कम है। जब उन्होंने बर्क शायर की धनराशी में से 97 लाख डालर 1989 में एक व्यवसायिक विमान (business jet) मँगाने के लिए खर्च किए थे तब उन्होनें मजाक में उसका नाम "असमर्थनीय" रक्खा था, क्योंकि पूर्व में वो स्वंयम ही अन्य मुख्य अधिकारीयों की इसी सन्दर्भ में आलोचना कर चुके थे। वो आज भी ओमाहा के केंद्रीय डुंडी (Dundee) के पड़ोस के उसी मकान में रह रहे हैं जो उन्होनें 1958 में 31500 डालर में ख़रीदा था, जिसकी कीमत आज 7 लाख डालर है।

बफेट एक विख्यात परोपकारी भी है। 2006 में उन्होनें नें अपनी संपत्ति को दान में देने की योजना घोषणा की थी, जिसके अनुसार 83% बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) को जाना था। 2007 में उन्हें टाइम (Time) द्वारा विश्व के 100 सबसे अधिक प्रभावशाली व्यक्तियों (100 Most Influential People) में रक्खा गया था। वो ग्रिनेल्ल कालेज (Grinnell College) के न्यासियों के बोर्ड के सदस्य के रूप में भी सेवारत हैं।

प्रारंभिक जीवन और बिन्यामीन ग्राहम:--

वारेन बफेट का जन्म ओमाहा, नेब्रास्का में अगस्त 30, 1930 को हुआ था, उनके माता-पिता का नाम हावर्ड (Howard) और लीला (स्टाल) था। एक स्थानीय शेयर दलाल का बेटा होने के कारण उनका शेयर बाज़ार से कम उम्र में ही सामना हो गया।बेंजामिन ग्राहम (Benjamin Graham) उनके एक प्रभावशाली परामर्शदाता थे। ग्राहम के विचारों नें उनके ऊपर इस कदर प्रभाव छोड़ा की उनसे सीधे शिक्षा प्राप्त करने के लिए वो कोलंबिया प्रबंध स्कूल (Columbia Business School) में भर्ती हो गए। उनके ख़ुद के अनुसार: " मैं 15% फिशर (Fisher) हूँ और 85% बेंजामिन ग्राहम". जैसा की वो अक्सर ग्राहम द्वारा दी गई शिक्षा के बारे में कहते थे: "शेयर को एक व्यवसाय के रूप में देखना, बाज़ार के उतार चढाव को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना और सुरक्षा की गुंजाईश रहे इसकी चेष्टा करना, ये सभी निवेश करने के मूलभूत सिद्धांत हैं। बेन ग्राहम नें उमको यही सिखाया था। आज से सौ वर्ष बाद भी निवेश के सिद्धांत यही रहेंगे.

बफेट :--

उनके हिसाब से ऐसे सलाहकारों की संख्या में बढोत्तरी हो रही थी जो किसी प्रकार की मूल्य वृद्धि नहीं करते हैं और उनको मुआवजा केवल इस आधार पर मिलता है की उन्होनें व्यापर में कितना इजाफा किया। इसके लिए उन्होनें वित्तीय उद्योग की बारम्बार आलोचना की.उन्होनें शेयर खरीद-बेंच की लगातार बढ़ती मात्रा की तरफ़ इशार करते हुए उसे इस बात का सबूत बताया है की निवेशकों के मुनाफे का अधिकांश हिस्सा दलालों और अन्य बिचोलियों की जेब में जा रहा है।

1998 में हारवर्ड (Harvard) में उन्होनें सोने के गैर उत्पादक पहलू पर जोर दिया: " इसे अफ्रीका या अन्य किसी स्थान पर जमीं से खोद कर निकला जाता है। फ़िर हम उसको पिघलते हैं, एक और गड्ढा खोदते हैं, अंदर डालते हैं और फ़िर कुछ लोगों को उसकी सुरक्षा कराने के लिए पैसे भी देते हैं। इसकी कोई उपयोगिता नहीं है। मंगल ग्रह से यदि कोई देख रहा होगा तो अपना सर खुजा रहा होगा।

उन्होनें ये घोषणा की कि 2006 में अपनी कुल आय का केवल 19% उन्होनें संघीय करों में भुगतान किया था जबकि उनके कर्मचारियों नें इससे काफी कम आय के बाद भी ३३% दिया था।

वो विश्वास रखते हैं कि अमेरिकी डालर लम्बी अवधि में अपना मूल्य खो बैठेगा.उनके विचार में अमेरिका का बढ़ता वित्तीय (trade deficit) घाटा एक चिंता का विषय है जिसकी वजह से अमेरिकी डालर और अन्य सम्पदा का अवमूल्यन होगा। इसके परिणामस्वरूप अमेरिकी सम्पदा के एक बड़े हिस्से का स्वामित्व विदेशियों के हांथों में जा रहा है। इसने बफेट को विदेशी मुद्रा बाज़ार में पहली बार 2002 में आने के लिए प्रेरित किया। हालाँकि 2005 में उन्होनें अपनी हिस्सेदारी में काफी घतोत्तरी कर दी, क्योंकि बदलती ब्याज दरों नें मुद्रा कांट्रेक्ट को धारण रखने कि लागत को बढ़ा दिया था। बफेट के अनुसार डालर में मंदी (bearish) का दौर जारी रहेगा और वो कुछ ऐसी कंपनियों के अधिग्रहण कि योजना बना रहे हैं जिनके राजस्व का अच्छा खासा हिस्सा अमेरिका के बाहर से आता हो। बफेट नें पेट्रोचाइना (PetroChina) कम्पनी लिमिटेड में निवेश किया और लगभग पहली बार बर्क़शायर हैथवे कम्पनी की वेब साईट पर इसके विषय में लिखा कि क्यों वो कुछ सक्रियतावादी लोगों के विरोध के बावजूद अपना निवेश वापस नहीं लेंगे.(हालाँकि बाद में उन्होनें अपनी इस हिस्सेदारी को बेंच दिया था, शायद सिर्फ़ वित्तीय कारणों से.

उनका मत है कि दुनिया अपनी तेल उत्पादन की अधिकतम क्षमता के करीब है और धीर धीरे ये उत्पादन घटता ही जायेगा.

उनका मत है कि सरकार को जुए के धंधे में नहीं होना चाहिए। उनके हिसाब से ये अज्ञानता पर एक कर है।

बफेट के भाषण व्यवसाय और हास्य के मिश्रण के लिए जाने जाते हैं। प्रयेक वर्ष बफेट बर्क़शायर हैथवे के शेयर धारकों की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता क्वेस्ट सेण्टर (Qwest Center)(जो की ओमाहा, नेब्रास्का (Omaha, Nebraska) में है) में करते हैं। इस बैठक में 20000 से ज्यादा लोग अमेरिका और विदेशों से आते हैं जिसकी वजह से इसका उपनाम "पूंजीवाद का वुडस्टॉक " रखा गया है।

बफेट द्वारा बर्क़ शायर के शेयरधारकों के लिए बनाई गई वार्षिक रिपोर्ट और पत्र को वित्तीय मीडिया द्वारा अक्सर कवरेज दी जाती है। बफेट के लेखन में आपको बाइबल से लेकर मे वेस्ट (Mae West) तक के साहित्यिक उद्धरण और साथ ही मिडवेस्टर्न की सलाह और कई चुटकुले भी मिल जायेंगे.कुछ वेब साइटें बफेट के गुणों की सराहना करती हैं जबकि अन्य उनके कारोबार के तरीके की निंदा करतीं हैं और उनके निवेश की सलाह और फैसलों को खारिज कर देती हैं।

वो विरासती कर (inheritance tax) के पक्ष में हैं, उनका कहना है कि इसे हटाना उसी प्रकार है जैसे "2020 की ओलंपिक की टीम चुननी के लिए आप 2000 ओलंपिक (2000 Olympics) के स्वर्ण पदक विजेताओं के ज्येष्ठ पुत्रों को चुन लें". 2007 में बफेट नें सीनेट के सामने गवाही दी और उनको इस रियासत कर को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया ताकि धनिक तंत्र (plutocracy) से बच जा सके। कुछ आलोचक, जिनमें जॉन बेर्लाऊ शामिल हैं, नें अगस्त 23, 2004 के नेशनल रिव्यू में इस बात की तरफ़ इशारा किया है कि बफेट का (बर्क़शायर हैथवे के मध्यम से) रियासती कर के जारी रहने में निजी फायदा है, क्योंकि इस कर से वे पूर्व के व्यापारिक लेन-देन में फायदा ले चुके हैं और साथ ही कुछ ऐसी बीमा योजनाओं के विकास और विपणन में भी शामिल हैं जो बीमा धारकों को भविष्य में सम्पदा कर भुगतान से बचाती हैं।

GAAP (GAAP) के आय विवरण (Income Statement) में FASB (FASB) 123 (r), या स्टॉक विकल्प एक्स्पेंसिंग (Stock Option Expensing) के लिए इसको सबसे ज्यादा जिम्मेदार इसको मन गया है। जब उनसे 2004 की वार्षिक बैठक में इस विषय पर पूछा गया, तब उन्होनें संयुक्त राज्य कांग्रेस (United States Congress) तथा प्रतिभूति और विनिमय आयोग (Securities and Exchange Commission) द्वारा FASB को खारिज करने, जो की कम्पनी द्वारा जारी स्टाक-आप्शन मुआवजे को एक व्यय के रूप में देखना कहते थे, के फैसले की तुलना उस विधेयक (bill) से की थी जिसे इंडियाना की संसद में इस बाबत पेश किया गया था की पाई (Pi) के मूल्य को 3.12159 से बदल कर 4 कर दिया जाए.

वित्तीय क्षेत्र के 2007 की मौजूदा गिरावट को "काव्यात्मक न्याय (poetic justice)" कहा है।

जूनियर उपलब्धि अमेरिका व्यापार हॉल ऑफ फ़ेम में 1997 में शामिल किया गया था।

निजी जीवन:--

श्री बफेट नें 1952 में सुसान थोम्प्सन (Susan Thompson) से शादी कि.उनके तीन बच्चे हुए, सुसी, हॉवर्ड (Howard) और पीटर (Peter).1977 से उन्होनें अलग अलग रहना शुरू कर दिया था, हालाँकि जुलाई 2004 में सुसान कि मौत तक वो शादी शुदा ही बने रहे। उनकी सुपुत्री सुसी ओमाहा में रहती हैं और अपने सुसान A. बफेट संस्था के द्वारा धर्मार्थ कार्य करती हैं और गर्ल्स, Inc (Girls, Inc.) कि राष्ट्रीय बोर्ड सदस्या हैं।

2006 में अपने 76 जन्मदिन पर उन्होनें हमेशा से अविवाहित और अपनी लंबे समय कि साथी ऐस्ट्रिड मेंक्स (Astrid Menks), जिनकी उम्र 60 वर्ष थी और वो उनकी पत्नी के 1977 में सेन फ्रांसिस्को चले जाने के बाद से उनके साथ ही रह रही थीं, से शादी कर ली।  दिलचस्प बात ये हैं कि उन दोनों कि मुलाकात सुसान बफेट नें ही करवाई थी, ओमाहा में संगीत में अपना भविष्य बनाने के लिए जाने से पहले.वो तीनों काफी करीब थे और दोस्तों को छुट्टी के लिए भेजे गए निमंत्रण पर लिखा होता था "वारेन, सुसी और ऐस्ट्रिड" (रोजर लोवेंसटीन (Roger Lowenstein) कि किताब बफेट: द मेकिंग ऑफ़ एन अमेरिकन कैपिटलिस्ट के अनुसार).सुसान बफेट नें अपनी मौत से पहले संक्षेप में इस रिश्ते के बारे में चार्ली रोज शो (Charlie Rose Show) के एक साक्षात्कार में की थी, ये बफेट की निजी जिंदगी की एक दुर्लभ झलक थी।

वो ब्रिज (bridge)(ताश का एक खेल) के एक काफी उत्सुक खिलाड़ी हैं और उनका कहना है हफ्ते में 12 घंटे इस खेल को खेलते हुए बिताते हैं। वो अक्सर बिल गेट्स और पॉल एलन (Paul Allen) के साथ खेलते हैं।

2006 में बफेट कप के लिए उन्होनें ब्रिज के एक मैच का प्रयोजन किया था। इस आयोजन में, जिसको की गोल्फ (golf) के रायडर कप (Ryder Cup) की तर्ज पर आयोजित किया गया था (और इसका आयोजन भी उसके ठीक पहले और उसी शहर में होता था), अमेरिका की ब्रिज के 12 खिलाड़ियों की टीम यूरोप के 12 खिलाड़ियों से भिड़ती है।

2006 में उन्होनें अपनी 2001 में खरीदी हुई लिंकन टाऊन कार को ईबे पर नीलम कर दिया, गर्ल्स इंक के लिए पैसा जुटाने के लिए।

वो आजकल क्रिस्टोफर वेबर के साथ एक एनिमेटेड श्रृंखला पर काम कर रहा है, DiC मनोरंजन (DiC Entertainment) मुख्य एंडी हेवार्ड (Andy Heyward) के साथ मिल कार.बफेट द्वारा बर्क़शायर की वार्षिक बैठक में मई 6 (May 6), 2006 को दी गई जानकारी के अनुसार, इस श्रंखला में बफेट और मुंगेर के चरित्र होंगे और ये बच्चों को जीवन भर के लिए स्वस्थ वित्तीय आदतें सिखायेंगे.बफेट और मुंगेर के कार्टून पूरे सप्ताहांत के आयोजन के दौरान दिखाए जाते रहे और बैठक शुरू होने से पहले की ख़ास सिनेमा हेवार्ड के द्वारा थी एनीमेशन के रूप में.

2006 में ये ख़बर आयी की श्री बफेट सेल फ़ोन नहीं रखते हैं, उनकी मेज़ पर कोई कम्प्यूटर नहीं है और वो अपनी कार, कैडिलैक डीटीएस (Cadillac DTS), स्वंयम चलाते हैं।

बफेट की डीएनए रिपोर्ट से पता चलता है कि उनके पैतृक पूर्वज उत्तरी स्कैंदीनेविया (Scandinavia) से अपने ओलों है, जबकि उसकी माँ की ओर सबसे अधिक संभावना जड़ों में है Iberia (Iberia) या एस्टोनिया.

परोपकार:--

जून 2006 में बफेट नें लगभग एक करोड़ बर्क़शायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के बी श्रेणी के शेयर (जिनकी कीमत जून 23, 2006 तक लगभग 30.7 अरब अमेरिकी डॉलर थी) बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) को दिए थे। ये इतिहास का सबसे बड़ा धर्मार्थ दान बन गया था। 2006 से शुरुआत कर के संस्था को कुल दान राशी का 5% सालाना तौर पर प्रत्येक जुलाई को मिलेगा बफेट गेट्स संस्था के निदेशकों के बोर्ड के भी सदस्य बनेंगे, हालाँकि संस्था के निवेशों में सीधे तौर पे शामिल होने का उनका कोई इरादा नहीं है।

वारेन बफेट और बिल गेट्स दोनों प्लांड पेरेंटहुड (Planned Parenthood), एक गैर-लाभकारी संगठन, के उत्साही समर्थकों में से हैं और इसे बफेट तथा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की और से वित्तीय अनुदान भी मिलता है। प्लांड पेरेंटहुड अमेरिका में होने वाले गर्भपातों का लगभग 20% अकेले करता है। प्लांड पेरेंटहुड को अपने पैसे का लगभग तिहाई सरकारी अनुदानों और ठेकों (साल 2007 में 33.67 करोड़ डॉलर) से मिलता है और शेष क्लिनिक की आय तथा वारेन बफेट जैसे धनाड्य व्यक्तियों द्वारा दान में मिलता है।

वॉरेन बफे के 90+ अनमोल विचार-Warren Buffett

1. मुझे हमेशा से पता था कि मैं अमीर बनने जा रहा हूँ। मुझे नहीं लगता कि मैंने एक मिनट के लिए भी इस बात पर शक किया।

2. डेरिवेटिव्स सामूहिक विनाश के वित्तीय हथियार हैं।

3. मैं महंगे कपड़े खरीदता हूँ। बस वो मेरे ऊपर सस्ते दीखते हैं।

4. मैं 7 फुट के अवरोध को पार करने की नहीं सोचता, मैं एक फुट का अवरोध ढूंढता हूँ जिसे मैं पार कर सकूँ।

5. साख बनाने में 20 साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट। अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे।

6. मैं कभी शेयर बाजार से पैसे बनाने की कोशिश नहीं करता। मैं इस धारणा के साथ शेयर खरीदता हूँ कि बाजार अगले दिन बंद हो जाएगा और 5 साल तक नहीं खुलेगा।

7. अगर बिजनेस अच्छा करता है तो स्टाक खुद-बखुद अच्छा करने लगते हैं।

8. अपने से बेहतर लोगों के साथ समय बिताना अच्छा होता है। ऐसे सहयोगी बनाएं जिनका व्यवहार आपसे अच्छा हो, और आप उस दिशा में बढ़ जाएंगे।0

9. एक शानदार कंपनी को उचित कीमत पर खरीदना एक उचित कंपनी को शानदार कीमत पर खरीदने से कहीं बेहतर है।

10. बाजार के उतार-चढ़ाव को अपना मित्र समझिए, दूसरों की मुर्खता से लाभ उठाईये, उसका हिस्सा मत बनिए।

11. मैं जिन अरबपतियों को जानता हूँ, पैसा बस उनके अंदर बुनियादी लक्षण लाता है। अगर वो पहले से मुर्ख थे तो अब वो अरबों डॉलर के साथ मुर्ख हैं।

12. सिर्फ वही खरीदिए जिसे आप खुशी के साथ अगले दस सालों तक होल्ड कर सकें।

13. ज्वार चले जाने के बाद ही पता चलता है कि कौन लोग नंगे तैर रहे थे।

14. हमारी पसंदीदा होल्डिंग पीरियड है-हमेशा के लिए।

15. कीमत वो है जो आप भुगतान करते हैं। मूल्य वो है जो आप पाते हैं।

16. जोखिम तब होता है जब आपको पता नहीं होता है कि आप क्या कर रहे हैं।

17. नियम नंबर एक कभी पैसा मत गंवाइए, नियम नंबर दो कभी नियम नंबर एक मत भूलिए।

18. अगर कोई आज पेड़ की छाव में बैठा है तो इस वजह से कि किसी ने बहुत समय पहले ये पेड़ लगाया होगा।

19. आज का निवेशक कल की बढ़त से फायदा नहीं कमाता।

20. समय अच्छी कंपनियों का मित्र होता है और औसत दर्जे की कंपनियों का दुश्मन।

21. वाल स्ट्रीट ही एक ऐसी जगह है जहाँ रोल्स रोयस से चलने वाले लोग सबसे जाने वाले लोगों से सलाह लेने आते हैं।

22. जब सभी लालची हो जाते हैं तो हम डर के रहते हैं, और जब सभी डर जाते हैं तब हम लालची बन जाते हैं।

23. एकल आय पर निर्भर कभी नहीं रहना चाहिए। दूसरा स्त्रोत बनाने के लिए निवेश करें।

24. अगर आप मानव जाति की सबसे खुशनसीब 1% में हो, तो तुम अन्य 99% के बारे में सोचने के लिए शेष मानवजाति के ऋणी हो।

25. दोनों पैरोजं से एक साथ नदी की गहराई लका परीक्षण कभी नहीं करें।

26. मुझे अपना जीवन वास्तव में पसंद है। मैंने अपने जीवन को व्यवस्थित किया है, इसलिए मैं जो चाहता हूँ वो कर सकता हूँ।

27. हम कारोबार को खरीदना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें बेचना नहीं चाहते हैं।

28. खर्च करने के बाद जो बचता है उसे न बचाएं, बल्कि बचत करने के बाद बाख जाता है उसे खर्च करें।

29. प्रतिष्ठा का निर्माण करने के लिए 20 साल लग जाते हैं और इसे बर्बाद करने में पांच मिनट। अगर आप इस बारे में सोचते हैं, आप उसी तरह से काम करेंगे।

30. अगर आप उन चीजों को खरीदते हैं, जिनकी आपको जरुरत नहीं है तो शीघ्र ही आपको उन चीजों को बेचना पड़ेगा, जिनकी आपको जरुरत है।

31. जब तुम अज्ञानता और लाभ की छह का संयोजन करते हो, तुम्हें कुछ बहुत दिलचस्प परिणाम मिलते हैं।

32. ईमानदारी बहुत महंगा उपहार है। इसकी घटिया लोगों से उम्मीद मत करो।

33. एक अति सक्रिय शेयर बाजार उद्यम के लिए जेबकतरा है।

34. मैं एक बेहतर निवेशक हूँ क्योंकि मैं एक व्यापारी हूँ और एक बेहतर व्यापारी हूँ क्योंकि मैं एक निवेशक हूँ।

35. एक सार्वजनिक जनमत सर्वेक्षण सोच का विकल्प नहीं हो सकता।

36. एक टोकरी में अपने सभी अंडे मत डालो।

37. असाधारण परिणाम पाने के लिए असाधारण चीजों को करना जरूरी नहीं है।

38. विविधता आपकी संपत्ति को बचा सकती है, लेकिन ध्यान केंद्रित करना आपके लिए संपत्ति बना सकता है।

39. महान निवेश के मौके तभी आते हैं जब प्रसिद्द कंपनियां अनैतिक परस्थितियों से घिरी हुई होती है।

40. आप तब तक अपने समय को नियंत्रित नहीं कर सकते जब तक आप नहीं नहीं कर सकते। आपके अपने जीवन में दुसरे लोगों को लक्ष्य निर्धारित करने का मौका नहीं देना चाहिए।

41. उस व्यवसाय में कभी निवेश मत कीजिए जिसे आप समझ नहीं सकते।

42. संकटमय निवेश घटक व्यापार की मूलभूत कीमत को निर्धारित करने में और उसे पर्याप्त कीमत देने में है।

43. ये कोई मायने नहीं रखता कि कोई काम कितना समय लेता है, क्योंकि आप 9 गर्भवती महिलाओं को लेकर कभी एक महीने में एक बच्चे को जन्म नहीं दे सकते।

44. हमने इतिहास से यही सीखा कि लोगों ने इतिहास से कुछ नहीं सीखा।

45. आपके रॉकेट वैज्ञानिक बनने की जरुरत नहीं है। क्योंकि निवेश कोई खेल नहीं है जिसमें 160IQ का एक इंसान 130IQ के दूसरे इंसान को हरा दे।

46. हमारा इस बात पर गहरा विश्वास है कि सिर्फ स्टॉक की भविष्यवाणी करना ही एक अच्छे ज्योतिषी का निर्माण करती है।

47. स्टॉक मार्केट की दिशा के पूर्वानुमान से आपको ये पता नहीं लगता कि क्या स्टॉक बढने वाला है लेकिन पूर्वानुमान करने वाले इंसान के बारे में जरुर बहुत कुछ पता चलता है।

48. हम जो भी करते हैं वो आपके पैसों से करते हैं, हमें जो कुछ भी करना चाहिए वो खुद से करना चाहिए।

49. स्टॉक मार्केट क्रियाशील से सहनशील के पास पैसे स्थानांतरित करने की क्रिया है।

50. स्टॉक मार्केट, अर्थव्यवस्था, इंट्रेस्ट रेट और चुनाव की दिशा का पूर्वानुमान लगाना बंद करे।

51. मैंने पर्याप्त से ज्यादा पैसों के साथ तेज घोड़े की तरह भागने का वादा किया गौ, मैं रात को सोते समय ज्यादा लाभ कमाने के उद्देश्य से कभी ट्रेड नहीं करता।

52. स्टॉक मार्केट एक खेल की तरह है, जिसमें आपको कोई आवाज नहीं देगा। जिसमें आपको हरतरफ जाने की जरूरत भी नहीं-बल्कि आपको आप के मैदान का इंतजार करना होगा

53. कभी भी अच्छा सेल बनाने की छह न रखे। बल्कि परचेस कीमत को इतना आकर्षक बनाए कि उसी कीमत में बेचने पर भी आपको अच्छा परिणाम मिले

54. हमें सिर्फ सच्चे होने की वजह से कुछ नहीं मिलता। बल्कि हमने कुछ पाने के लिए कितना इंतजार किया इसपर हमें मिलने वाला पुरस्कार निर्भर करता है।

55. निवेश करना मतलब भविष्य में ज्यादा पैसे पाने के उद्देश्य में अभी पैसों को छोड़ना है।

56. हमेशा अच्छी कंपनी का इतिहास और प्रॉफिट रेट देखकर ही उसमें निवेश करने का निर्णय लें।

57. हमारा स्टॉक को पकड़े रहने का सबसे पसंदीदा समय हमेशा के लिए है।

58. सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि आप खुद को गड्डे के अंदर पते हो तो खोदना बंद कर दीजिए।

59. जब तक आप अपने स्टॉक को 50% गिरा हुआ नहीं देख पाते तब तक आप कभी भी स्टॉक मार्केट में नहीं आ सकते।

60. निवेशक को बड़ी गलतियों को करने से बचने के लिए कुछ चीजों को सही करना बहुत जरुरी होता है।

61. व्यापार की मुलभुत कीमत को जानने के लिए बहुत कुछ पढने की जरूरत होती है।

62. अगर पहली बार में ही आपको सफलता मिली, तो लगातार निवेश करते रहिये।

63. बिजनेस स्कूल साधारण व्यवहार से ज्यादा जटिल व्यवहार को सम्मानित करता है लेकिन साधारण व्यवहार हमेशा ज्यादा प्रभावशाली होता है।

64. कमोडिटी व्यवसाय में अपने मुर्ख प्रतियोगी से ज्यादा शातिर होना काफी मुश्किल है।

65. व्यापार की कीमत थोड़ी कला और थोडा विज्ञान है।

66. जब दुसरे लोग सो रहे होते हैं तो आप अपने आप को आधा जगाकर खुद की सुरक्षा नहीं कर सकते।

67. यहाँ कुछ ऐसी टेढ़ी इंसानी विशेषता पाई जाती है जो आसान चीजों को भी मुश्किल बना देती है।

68. मैंने अपने जीवन में एक ईमेल भेजा है। माइक्रोसॉफ्ट में जेफ्फ रैकेस को, और इसका खात्मा मिनीपोलिस के अदालत में हुआ, मैं एक के लिए एक हूँ।

69. हम एक मंडी के दौर में है। हम इससे कुछ समय के लिए भी बाहर नहीं जाते। लेकिन हमें इससे निकलना होगा।

70. जो सबसे अच्छी चीज मैंने की है वह है हीरोज का सही चुनाव।

71. बिजनेस की दुनिया में, लुकिंग ग्लास, गाड़ी के आगे के शीशा से अधिक साफ होता है।

72. 309 मिलियन लोग जो अपनी लाइफ में कुछ सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं और हमें एक सिस्टम मिल गया है जो उन्हें ऐसा करने की अनुमति देता है।

73. आदत का सिलसिला महसूस किया जाए तो मामूली हैं लेकिन आदत तोड़ने की बात हो तो बहुत मुश्किल।

74. अगर आपको बाल काटने है, तो इसके लिए किसी नाई से कभी मत पूछो।

75. खेलों को उन खिलाडियों द्वारा जीता जाता है, जिनका ध्यान खेल के मैदान में होता है-न कि उन खिलाडियों द्वारा जिनके नजरे स्कोरबोर्ड पर टिकी रहती है।

76. हर साधू का अपना एक अतीत होता है। हर पापी का अपना एक भविष्य होता है।

77. वो घोडा जिसे टॉप टेन में रखा जा सकता है एक बेहतरीन घोडा होता है-न कि एक बेहतरीन गणितज्ञ।

78. प्रेम पाने का एकमात्र मार्ग प्रेम पाने के योग्य बनाना है। यह बड़ा दुखदायी है कि आप सोचना चाहेंगे कि आप एक चेक लिख सकते हैं, मैं मिलियन डॉलर की कीमत का प्रेम खरीदूंगा। लेकिन यह उस तरीके से काम नहीं करता। जितना अधिक प्रेम आप देंगे, उतना अधिक प्राप्त करेंगे।

79. जितने बुद्धिमान पत्रकार, उतना ही बेहतर समाज। एक सीमा तक लोग खुद को सजग रखने के लिए प्रेस विज्ञप्ति पढ़ते हैं-और जितना बेहतर शिक्षक, उतने ही अच्छे छात्र।

80. आपका प्रीमियम ब्रांड बेहतर कुछ खास वितरित किया था, या यह व्यापार नहीं कर रहा है।

81. जैसा कि माए वेस्ट ने कहा, किसी चीज का बहुत अच्छा होना अद्भुत हो सकता है।

82. जोखिम भगवान के खेल का एक हिस्सा है, समान रूप से चाहे वह एक आदमी हो या फिर पूरी एक जाति।

83. अगर सारा खेल अतीत का इतिहास रचता है, तो सबसे अमीर पुस्तकालयाध्यक्षों होते ।

84. जोखिम तब होता है जब आपको पता नहीं होता है कि आप क्या कर रहे हैं।

85. वॉरेन ने मात्र 11 साल की उम्र में पहला शेयर खरीदा है और उसको ये अफसोस है कि उसने इस काम में काफी देर कर दी।

86. उन्होंने अखबार बांटकर बचत करके 14 साल की उम्र में एक छोटा सा खेत खरीदा।

87. वो अभी भी 3 रम वाले एक छोटे से घर में रहते हैं जो उन्होंने 50 साल पहले शादी के बाद खरीदा था वे कहते हैं कि उसके इस घर में जरुरत की साडी चीजे उपलब्ध हैं, उनके घर में एक भी जंगला नहीं है।

88. वे हर जगह अपनी कार खुद चलते हैं और उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी नहीं रखा हैं।

89. वे दुनिया की सबसे बड़ी निजी विमान कंपनी का मालिक है, हालाँकि वे खुद नीजी विमान से यात्रा नहीं करते।

90. उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे, 63 कंपनियों का है वे इन कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारीयों के लिए हर साल सिर्फ एक ही पात्र लिखते हैं इसके अलावा वे न तो बैठकें आयोजित करते हैं और न ही रिगुलर किसी टाइप की कॉल करते हैं।

91. उनका उच्च समाज वाले लोगों की भीड़ के साथ मेलजोल नहीं है उनका कुछ समय तो घर पर खुद कुछ पॉप कॉर्न बनाने और घड़ी टेलीविजन देखने के लिए है।

92. बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर आदमी केवल 5 साल पहले पहली बार उनसे मिले. बिल गेट्स को उनसे मिलकर कभी ऐसा नहीं लगा की वो भी उनकी केटेगरी का हैं इसलिए बिल गेट्स ने उनके साथ केवल आधे घंटे के लिए मीटिंग राखी थी लेकिन जब वो उनसे मिले तो यह मीटिंग दस घंटे तक चली और बिल गेट्स वॉरेन बफे का भक्त बन गया।

93. वॉरेन बफे न तो सेल फोल रखते हैं और न ही उनकी मेज पर एक कंप्यूटर है।

94. युआ लोगों को उनकी सलाह हैं कि क्रेडिट कार्ड से दूर रहो और अपने आप में निवेश करो।

95. उन्होंने 31 अर्ब डॉलर दान दिया है।

96. कभी किसी मुर्ख का हिस्सा नहीं बने, बल्कि उसका फायदा उठाए।

Share on Social Media:-