(MBA Chai Wala)
जन्म: | धार इंदौर मध्य प्रदेश |
पिता: | सोहन बिल्लौर |
राष्ट्रीयता: | भारतीय |
धर्म : | हिन्दू |
शिक्षा: | बीकॉम और एमबीए ड्रॉपआउट |
प्रफुल्ल बिल्लोरे का जन्म 14 January 1996 को धार इंदौर मध्य प्रदेश, India. में हुआ था. 2022 में प्रफुल्ल बिल्लोरे की age 26 years के लगभग है।
यह बचपन से ही कुछ बड़ा करने के बारे में सोचते थे और इनका यह मानना था कि दूसरे की नौकरी करने से अच्छा है अपना खुद का छोटा मोटा काम चालू किया जाए और उसे ही इतनी शिद्दत के साथ किया जाए ताकि आगे चलकर के वह एक बड़ा मुकाम हासिल कर सके. यही वजह है कि प्रफुल्ल ने मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी MBA की पढ़ाई करने के लिए इसमें एडमिशन लिया, जिसमें उनके परिवार ने भी इनका भरपूर साथ दिया। इन्होंने इस डिग्री को पाने के लिए गुजरात में अहमदाबाद के आईएएम इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया परंतु वह एमबीए की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए, जिसके बाद वह काफी उदास उदास रहने लगे और ऐसे ही एक दिन उन्हें चाय पीते पीते यह ख्याल आया कि क्यों ना चाय का ही बिजनेस चालू किया जाए।
प्रफुल्ल CAT एग्जाम की तैयारी कर रहे थे परंतु अथक मेहनत करने के बावजूद भी यह इस एग्जाम को पास करने में असफल हो गए। इसके बाद इन्होंने अपने पिताजी से कहा कि वह आगे पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं। इसके बाद रह रह कर प्रफुल्ल के मन में अपना कोई बिजनेस चालू करने का ख्याल आ रहा था। बता दें कि इन्होंने सिर्फ ₹35 प्रति घंटे पर मैकडॉनल्ड में भी नौकरी की थी और जब उन्होंने अपनी युवा उम्र में भारत भ्रमण किया, तो इनके मन में चाय की एक दुकान खोलने का ख्याल आया और इस प्रकार इन्होंने अहमदाबाद में अपनी चाय की दुकान ओपन कर दी।
चाय का बिज़नेस शुरू किया :-
प्रफुल्ल मानते थे की चाय ही एक ऐसी चीज़ है जिसे कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक सभी पीना पसंद करते है। अतः उन्होंने इसे अपने मुख्य प्रोडक्ट के रूप में चुना। वे कहते हैं की दुनिया में कोई भी काम छोटा नही होता, देखा जाए तो आज विश्व प्रसिद्ध जूता बनाने वाली कम्पनी Bata भी एक मोची है। जब प्रफुल्ल बिलौर उर्फ ‘एमबीए चायवाला’ ने अपनी चाय की दुकान ओपन की तब इनके पास ग्राहक नहीं आते थे। इसीलिए यह खुद अपनी चाय बनाकर के ग्राहकों के पास ले जाते थे और उन्हें अपनी चाय टेस्ट करने के लिए देते थे।
ऐसे मे धीरे-धीरे ग्राहकों को उनके चाय का टेस्ट पसंद आने लगा। हालांकि अन्य चायवाले प्रफुल्ल से जलन रखने लगे और कई बार उन्होंने इनके साथ धक्का-मुक्की भी की और इन्हें धमकी भी दी कि यह अपना धंधा बंद कर दें, परंतु प्रफुल्ल ने हार नहीं मानी और वह लगातार अपने काम पर लगे रहे। इस प्रकार लगातार मेहनत के साथ काम करने के कारण धीरे-धीरे प्रफुल्ल की दुकान चल पड़ी और इनकी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगने लगी और वर्तमान के समय में प्रफुल्ल का सालाना टर्नओवर चाय की दुकान से ही 1 करोड़ से लेकर के 2 करोड़ के आसपास तक पहुंच गया था। इन्होंने अपनी दुकान का नाम एमबीए चायवाला रखा है।
एमबीए चायवाला ने अपने धंधे की शुरुआत चाय बेचने से तो की थी, किन्तु वर्तमान के समय में यह चाय बेच करके ही करोड़पति इंसानों की लिस्ट में वे शामिल हो चुके हैं। बता दें कि इनकी चाय की दुकान का नाम ‘एमबीए चायवाला’ है, जो आपको अहमदाबाद में मिलती है। इनकी सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वर्तमान में यह ‘एमबीए चायवाला’ की फ्रेंचाइजी भी देने लगे हैं, जी हां इसके लिए यह 4-5 लाख रुपए तक का चार्ज लेते हैं।
MBA का मतलब मिस्टर बिल्लौर अहमदाबाद होता है तो इस तरीके से उन्होंने अपने ठेले का नाम MBA Chai Wala रख लिया परंतु इसके बाद इनके काफी ज्यादा मींस बनने लगे, लोग मजाक उड़ाने लगे और यह एक मजाक का पात्र बन के रह गये थे।
ज़्यादातर लोग इनके ठेले पर चाय पीने नहीं आते थे बल्कि बाहर से ही मजाक उड़ाते हुए चले जाते थे तब उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत की और अपने आंसू और पसीने से काम करते हुए उन्होंने इस मुकाम को हासिल की।
इसके बाद इन्होंने धीरे-धीरे पैसा कमा कर एक कैफे लिया और कई तरह तरह के ऑफर निकाले, वैलेंटाइन डे पर फ्री चाय का भी ऑफर दिया इन्होंने कई जगह पैसा डोनेट भी किया और कई कार्यक्रमों में यह फ्री में चाय भी पिलाते थे इसी तरीके से इन्होंने हजारों लाखों चाय फ्री में पिलाई तब जाकर MBA Chai Wala नाम हासिल कर पाये।
आज के समय में MBA चायवाला का बिजनेस का टर्नओवर तक़रीबन 5 से 6 करोड़ है. तथा MBA चायवाला भारत का दूसरा सबसे ज्यादा पॉपुलर चाय वाला है।
जो व्यक्ति प्रफुल्ल बिल्लौर के एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, उन्हें इसकी फ्रेंचाइजी लेने के लिए ₹3,00,000 से लेकर के ₹4,00,000 तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है और चाय की दुकान खोलने के लिए उन्हें 100 स्क्वायर फीट की जगह की आवश्यकता पड़ सकती है। इसके अलावा अन्य आवश्यक लाइसेंस भी उन्हें लेने होंगे।
एमबीए चायवाला कांटेक्ट नंबर (MBA Chaiwala Contact Number)
बता दें कि प्रफुल्ल का इंस्टाग्राम पर अकाउंट भी है। इसलिए अगर आप उनके साथ कोई डील करना चाहते हैं या फिर बातचीत करना चाहते हैं, तो आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैसेज कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे हम आपको उनका कांटेक्ट नंबर और ईमेल आईडी भी दे रहे हैं, जिसके जरिए आप उनके साथ कांटेक्ट कर सकते हैं।
फोन नंबर – 877 056 55 69
ईमेल – info@mbachaiwala.com
अधिकारिक वेबसाइट – mbachaiwala.com
यूट्यूब चैनल – Prafull MBA CHAI WALA – YouTube
इन्स्टाग्राम अकाउंट – prafullmbachaiwala@instagram
Mba chai wala Instagram
https://www.instagram.com/prafullmbachaiwala/