
चाणक्य
(कौटिल्य, विष्णुगुप्त)
जन्म: | 350 ईसा पूर्व (अनुमानित स्पष्ट नहीं है) |
मृत्यु: | 275 ईसा पूर्व, पाटलिपुत्र, (आधुनिक पटना में) भारत |
पिता: | ऋषि चणक |
माता: | चनेश्वरी |
राष्ट्रीयता: | भारतीय |
धर्म : | हिन्दू |
शिक्षा: | समाजशास्त्र, राजनीति, अर्थशास्त्र, दर्शन, आदि का अध्ययन। |
जीवन परिचय :-
चाणक्य चन्द्रगुप्त मौर्य के महामंत्री थे। वे कौटिल्य अथवा विष्णुगुप्त नाम से भी विख्यात थे। संभवत: चणक नामक व्यक्ति के पुत्र होने के कारण वह चाणक्य कहे गए। विष्णुगुप्त कूटनीति, अर्थनीति, राजनीति के महाविद्वान ,और अपने महाज्ञान का 'कुटिल' 'सदुपयोग ,जनकल्याण तथा अखण्ड भारत के निर्माण जैसे सृजनात्मक कार्यो में करने के कारण वह 'कौटिल्य' कहलाये।
उन्होंने नंदवंश का नाश करके चन्द्रगुप्त मौर्य को अजापाल से प्रजापाल (राजा) बनाया। उनके द्वारा रचित अर्थशास्त्र नामक ग्रन्थ राजनीति, अर्थनीति, कृषि, समाजनीति आदि का महान ग्रंन्थ है।
चाणक्य कौन थे?:-
आइये जानते है :-
अर्थशास्त्र, अर्थनीति, समाजनीति, कृषि आदि जैसे महान ग्रंथों के रचियेता चाणक्य का जन्म एक निर्धन परिवार में हुआ था. इनके जन्म के विषय में स्पष्ट उल्लेख नहीं है फिर भी अनुमानतः 375 ईसापूर्व और मृत्यु 283 ईसापूर्व है. चाणक्य तक्षशिला के निवासी थे. निःसंदेह वे अपने समय के प्रमुख विद्वानों में से एक थे जिनकी शिक्षा उस समय के उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र ‘तक्षशिला’ में हुई थी.
आचार्य चाणक्य एक साधारण ब्राह्मण पुत्र थे. उनके पिता का नाम चणक था. उन्हें कौटिल्य और विष्णुगुप्त के नाम से भी जाना जाता है. चन्द्रगुप्त मौर्य को भारत के चक्रवर्ती सम्राट के रूप में स्थापित करने वाला एक ही व्यक्ति था और वह थे चाणक्य.
कहा जाता है कि एक बार मगध के सम्राट धनानंद ने अपने यज्ञ में उनका अपमान किया था, जिससे नाराज होकर उन्होंने अपनी शिखा खोलकर यह प्रण लिया था कि वह अपने शिखा तब तक नहीं बंधेंगे, जब तक कि वह नंदवंश को नष्ट नहीं कर देते. उन्होंने नंद वंश को पूरी तरह से नष्ट करने की अपनी प्रतिज्ञा पूरी की और इसके लिए उन्होंने चंद्रगुप्त मौर्य को अपना हथियार बनाकर अपनी प्रतिज्ञा पूरी की. चाणक्य की बुद्धि के बल पर ही चंद्रगुप्त मौर्य भारत में एकछत्र शासन कर सके.
चाणक्य मौर्य वंश के संस्थापक चन्द्रगुप्त मौर्य के महामंत्री थे. उन्होंने शिक्षण का भी कार्य किया. राजनीति, कूटनीति और अर्थशास्त्र के वे एक प्रखर विद्वान् थे. भारतीय इतिहास में उनके समान कूटनीतिज्ञ दूसरा और कोई नहीं है ऐसा माना जाता है. उनके द्वारा रचित पुष्तक ‘अर्थशास्त्र’ में दिए गए राजनैतिक सिद्धांत वर्तमान समय में भी स्वीकार्य है.
शिक्षा-दीक्षा :-
महान विद्धान चाणक्य की शिक्षा-दीक्षा प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय में हुई थी। वे बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी और एक होनहार छात्र थे उनके पढ़ने में गहन रूचि थी। वहीं कुछ ग्रंथों के मुताबिक चाणक्य ने तक्षशिला में शिक्षा ग्रहण की थी।
आपको बता दें कि तक्षशिला एक उत्तर-पश्चिमी प्राचीन भारत में शिक्षण का प्राचीन केंद्र था। ब्राह्मण परिवार में पैदा हुए, चाणक्य को अर्थशास्त्र, राजनीति, युद्ध रणनीतियों, दवा, और ज्योतिष जैसे कई विषयों की अच्छी और गहरी जानकारी थी। वे इन विषयों के विद्धान थे।
यह भी माना जाता है कि वे ग्रीक और फारसी भी जानते थे। इसके अलावा उन्हें वेदों और साहित्य का अच्छा ज्ञान था। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वे तक्षशिला में राजनीतिक विज्ञान और अर्थशास्त्र के प्रोफेसर बन गए उसके बाद वे सम्राट चंद्रगुप्त के भरोसेमंद सहयोगी भी बन गए थे।
चन्द्रगुप्त के साथ चाणक्य की मैत्री की कथा इस प्रकार है:-
पाटलिपुत्र के नंद वंश के राजा धनानंद के यहाँ आचार्य एक अनुरोध लेकर गए थे। आचार्य ने अखण्ड भारत की बात की और कहा कि वह पोरव राष्ट्र से यमन शासक सेल्युकस को भगा दे किन्तु धनानंद ने नकार दिया क्योंकि पोरस राष्ट्र के राजा की हत्या धनानंद ने यमन शासक सेल्युकस से करवाई थी। जब यह बात आचार्य को खुद धनानंद ने बोला तब क्रोधित होकर आचार्य ने यह प्रतिज्ञा की कि
जब तक मैं नंदों का नाश न कर लूँगा तब तक अपनी शिखा नहीं बाँधूंंगा।
उन्हीं दिनों राजकुमार चंद्रगुप्त राज्य से निकाले गए थे। चंद्रगुप्त ने चाणक्य से मिलकर म्लेच्छ राजा पर्वतक की सेना लेकर पाटलिपुत्र पर चढ़ाई की और नंदों को युद्ध में परास्त करके मार डाला।
नंदों के नाश के संबंध में कई प्रकार की कथाएँ हैं। कहीं लिखा है कि चाणक्य ने महानन्द के यहाँ निर्माल्य भेजा जिसे छूते ही महानंद और उसके पुत्र मर गए। कहीं विषकन्या भेजने की कथा लिखी है। मुद्राराक्षस नाटक के देखेने से जाना जाता है कि नंदों का नाश करने पर भी महानंद के मंत्री राक्षस के कौशल और नीति के कारण चंद्रगुप्त को मगध का सिंहासन प्राप्त करने में बड़ी बड़ी कठिनाइयाँ पड़ीं। अंत में चाणक्य ने अपने नीतिबल से राक्षस को प्रसन्न किया और चंद्रगुप्त का मंत्री बनाया। बौद्ध ग्रंथो में भी इसी प्रकार की कथा है, केवल 'महानंद' के स्थान पर 'धनानन्द' शब्द है।
कुछ विद्वानों के अनुसार कौटिल्य का जन्म पंजाब के 'चणक' क्षेत्र में हुआ था अर्थात आज का चंडीगढ, जबकि कुछ विद्वान मानते हैं कि उनका जन्म दक्षिण भारत में हुआ था। कई विद्वानों का यह मत है कि वह कांचीपुरम के रहने वाले द्रविण ब्राह्मण । वह जीविकोपार्जन की खोज में उत्तर भारत आया थे। कुछ विद्वानों के मतानुसार केरल भी उनका जन्म स्थान बताया जाता है। इस संबंध में उनके द्वारा चरणी नदी का उल्लेख इस बात के प्रमाण के रूप में दिया जाता है। कुछ सन्दर्भों में यह उल्लेख मिलता है कि केरल निवासी चाणक्य वाराणसी आया था, जहाँ उसकी पुत्री खो गयी। वह फिर केरल वापस नहीं लौटा और मगध में आकर बस गया। इस प्रकार के विचार रखने वाले विद्वान उन्हे केरल के निषाद कुतुल्लूर नामपुत्री वंश का वंशज मानते हैं। कई विद्वानों ने उन्हे मगध का ही मूल निवासी माना है। कुछ बौद्ध साहित्यों ने उन्हे तक्षशिला का निवासी बताया है। कौटिल्य के जन्मस्थान के संबंध में अत्यधिक मतभेद रहने के कारण निश्चित रूप से यह कहना कि उनका जन्म स्थान कहाँ था, कठिन है, परंतु कई सन्दर्भों के आधार पर तक्षशिला को उनका जन्म स्थान मानना ठीक होगा।
कौटिल्य के बारे में यह कहा जाता है कि वह बड़े ही स्वाभिमानी एवं राष्ट्रप्रेमी व्यक्ति थे। एक किंवदंती के अनुसार एक बार मगध के राजा महानंद ने श्राद्ध के अवसर पर कौटिल्य को अपमानित किया था, जबकि तथ्यों से उजागर होता है कि धनानंद की प्रजा विरोधी नीतियों के कारण ब्राह्मण चणक, जो कि विष्णुगुप्त (चाणक्य) के पिता थे, द्वारा विरोध करने पर उन्हें कारगर में बंदी बनाकर उनके, परिवार को देश निकाला दे दिया गया था. तथापि राष्ट्र हित में चाणक्य ने धनानंद से सीमान्त देशों के लिए सैनिक सहायता के लिए विनती की, जिससे बाहरी आततायी भारतीय जन का अशुभ न कर सकें। परन्तु मद में अंधे धनानंद ने उनका अपमान कर उन्हें राजमहल से निकाल दिया। कौटिल्य ने क्रोध के वशीभूत होकर अपनी शिखा खोलकर यह प्रतिज्ञा की थी कि जब तक वह नंदवंश का नाश नहीं कर देंंगे तब तक वह अपनी शिखा नहीं बाँधेंगे। कौटिल्य के व्यावहारिक राजनीति में प्रवेश करने का यह भी एक बड़ा कारण था। नंदवंश के विनाश के बाद उन्होने चन्द्रगुप्त मौर्य को राजगद्दी पर बैठने में हर संभव सहायता की। चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा गद्दी पर आसीन होने के बाद उसे पराक्रमी बनाने और मौर्य साम्राज्य का विस्तार करने के उद्देश्य से उन्होने व्यावहारिक राजनीति में प्रवेश किया। वह चन्द्रगुप्त मौर्य के मंत्री भी बने।
कोन है :-चाणक्य?, कौटिल्य ? विष्णुगुप्त ? :-
उनकी कृति जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं कि वो महान चाणक्य ही थे जिन्होंने नन्द वंश का नाश करके मौर्य वंश की नीव रखी और चन्द्रगुप्त मौर्य को राजा बनाया. इनके पिता का नाम चणक था जो की एक गरीब ब्राम्हण थे. कुछ विद्वानों का मत यह भी है की चणक का पुत्र होने के कारण ही वे चाणक्य कहलाये. एक मत के अनुसार उनका जन्म पंजाब के चणक क्षेत्र में हुआ था इसलिए चाणक्य नाम पड़ा.
कुटिल वंश में जन्म लेने के कारण वे कौटिल्य कहलाये. उनके जन्मतिथि, जन्मस्थान और नाम ये तीनो ही विवाद का विषय रहा है. इस विषय को लेकर विद्वानो के बीच हमेशा मतभेद रहा है. कुछ विद्वान् उनका मूल नाम विष्णुगुप्त ही मानते है किन्तु जो भी हो, चाणक्य, कौटिल्य और विष्णुगुप्त ये तीनो नाम एक ही व्यक्ति के हैं. कथासरित्सागर, भागवत, विष्णुपुराण, बौध आदि ग्रंथों में चाणक्य का नाम आया है.
वे घटनाएं जिन्होनें चाणक्य का जीवन ही बदल दिया :–
चाणक्य एक कुशल और महान चरित्र वाले व्यक्ति थे इसके साथ ही वे एक महान शिक्षक भी थे। अपने महान विचारों और महान नीतियों से वे काफी लोकप्रिय हो गए थे उनकी ख्याति सातवें आसमान पर थी लेकिन इस दौरान ऐसी दो घटनाएं घटी की आचार्य चाणक्य का पूरा जीवन ही बदल गया।
पहली घटना – भारत पर सिकंदर का आक्रमण और तात्कालिक छोटे राज्यों की ह्रार।
दूसरी घटना – मगध के शासक द्वारा कौटिल्य का किया गया अपमान।
ऊपर लिखी गईं ये दो घटनाएं उनके जीवन की ऐसी घटनाएं हैं जिनकी वजह से कौटिल्य ने देश की एकता और अखंडता की रक्षा करने का संकल्प लिया और उन्होनें शिक्षक बनकर बच्चों के पढ़ाने के बजाय देश के शासकों को शिक्षित करने और उचित नीतियों को सिखाने का फैसला लिया और वे अपने दृढ़ संकल्प के साथ घर से निकल पड़े।
आपको बता दें कि जब भारत पर सिकन्दर ने आक्रमण किया था उस समय चाणक्य तक्षशिला में प्रिंसिपल थे। ये उस समय की बात है जब तक्षशिला और गान्धार के सम्राट आम्भि ने सिकन्दर से समझौता कर लिया था।
चाणक्य ने भारत की संस्कृति को बचाने के लिए सभी राजाओं से आग्रह किया लेकिन उस समय सिकन्दर से लड़ने कोई नहीं आया। जिसके बाद पुरु ने सिकन्दर से युद्ध किया लेकिन वे हार गए।
उस समय मगध अच्छा खासा शक्तिशाली राज्य था और उसके पड़ोसी राज्यों की इस राज्य पर ही नजर थी। जिसको देखते हुए देशहित की रक्षा के लिए विष्णुगुप्त, मग्ध के तत्कालीन सम्राट धनानन्द से सिकंदर के प्रभाव को रोकने के लिए सहायता मांगने गए।
लेकिन भोग-विलास एवं शक्ति के घमंड में चूर धनानंद ने चाणक्य के इस प्रस्ताव ठुकरा दिया। और उनसे कहा कि –
”पंडित हो और अपनी चोटी का ही ध्यान रखो; युद्ध करना राजा का काम है तुम पंडित हो सिर्फ पंडिताई करो।”
तभी चाणक्य ने नंद साम्राज्य का विनाश करने की प्रतिज्ञा ली।
चाणक्य और चन्द्रगुप्त –
चाणक्य और चंद्रगुप्त का गहरा संबंध है। चाणक्य चंद्रगुप्त के सम्राज्य के महामंत्री थे और उन्होनें ही चंद्रगुप्त का सम्राज्य स्थापित करने में उनकी मद्द की थी।
दरअसल नंद सम्राज्य के शासक द्धारा अपमान के बाद चाणक्य अपनी प्रतिज्ञा को सार्थक करने के निकल पड़े। इसके लिए उन्होनें चंद्रगुप्त को अपना शिष्य बनाया। चाणक्य उस समय चंद्रगुप्त की प्रतिभा को समझ गए थे इसलिए उन्होनें चंद्रगुप्त को नंद सम्राज्य के शासक से बदला लेने के लिए चुना।
जब चाणक्य की चंद्रगुप्त मौर्य से मुलाकात हुई तब चंद्रगुप्त महज 9 साल के थे। इसके बाद चाणक्य ने अपने विलक्षण ज्ञान से चंद्रगुप्त को अप्राविधिक विषयों और व्यावहारिक तथा प्राविधिक कलाओं की शिक्षा दी।
वहीं आपको बता दें कि चाणक्य ने चंद्रगुप्त को चुनने का फैसला इसलिए भी लिया क्योंकि उस समय कुछ मुख्य शासक जातियां ही थी जिसमे शाक्य, मौर्य का प्रभाव ज्यादा था। वहीं चन्द्रगुप्त उसी गण के प्रमुख का पुत्र था। जिसके बाद चाणक्य ने उसे अपना शिष्य बना लिया, और उनके साथ एक नए सम्राज्य की स्थापना की।
नंद सम्राज्य का पतन और मौर्य सम्राज्य की स्थापना:
शक्तिशाली और घमंड में चूर नंद वंश का राजा धनानंद जो कि अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल करता था और जिसने यशस्वी और महान दार्शनिक चाणक्य का अपमान किया था जिसके बाद चाणक्य ने चंद्रगुप्त के साथ मिलकर अपनी नीतियों से नंद वंश के पतन किया था।
आचार्य चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य ने नंद सम्राज्य के पतन के मकसद को लेकर कुछ अन्य शक्तिशाली शासकों के साथ गठबंधन बनाए थे।
आपको बता दें कि आचार्य चाणक्य विलक्षण प्रतिभा से भरे एक बेहद बुद्धिमान और चतुर व्यक्ति थे। उन्होंनें अपनी चालाकी से कुछ मनोरंजक युद्ध रणनीतियों को तैयार किया और वे बाद में उन्होनें मगध क्षेत्र के पाटलिपुत्र में नंदा वंश का पतन किया और जीत हासिल की थी।
वहीं नंदा सम्राज्य के आखिरी शासक की हार के बाद नंदा सम्राज्य का पतन हो गया इसके बाद उन्होनें चंदगुप्त मौर्य के साथ मिलकर एक नए सम्राज्य ‘मौर्य सम्राज्य‘ की स्थापना की। चंद्र गुप्त मौर्य के दरबार में उन्होनें राजनीतिक सलाहकार बनकर अपनी सेवाएं दी।
मौर्य सम्राज्य के विस्तार में अहम भूमिका:
चाणक्य के मार्गदर्शन से मौर्य सम्राज्य के सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य गंधरा में स्थित जो कि वर्तमान समय अफगानिस्तान में, अलेक्जेंडर द ग्रेट के जनरलों को हराने के लिए आगे बढ़े। बुद्धिमान और निर्मम, चाणक्य ने अपनी महान नीतियों से चंद्रगुप्त के मौर्य साम्राज्य को उस समय के सबसे शक्तिशाली साम्राज्यों में से बदलने में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
चाणक्य की नीतियों से मौर्य सम्राज्य का विस्तार पश्चिम में सिंधु नदी से, पूर्व में बंगाल की खाड़ी तक किया गया बाद में मौर्य साम्राज्य ने पंजाब पर भी अपना नियंत्रण कर लिया था इस तरह मौर्य सम्राज्य का विस्तार पूरे भारत में किया गया।
अनेक विषयों के जानकार और महान विद्धान चाणक्य ने भारतीय राजनैतक ग्रंथ ‘अर्थशास्त्र’ लिखा जिसमें भारत की उस समय तक की आर्थिक, राजनीतिक और समाजिक नीतियों की व्याख्या समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गई है।
ये ग्रंथ चाणक्य ने इसलिए लिखा था ताकि राज्य के शासकों को इस बात की जानकारी हो सके कि युद्ध, अकाल और महामारी के समय राज्य का प्रबंधन कैसे किया जाए।
जैन ग्रंथों में वर्णित एक लोकप्रिय किंवदंती के अनुसार, चाणक्य सम्राट चंद्रगुप्त के भोजन में जहर की छोटी खुराक को मिलाते थे जिससे मौर्य वंश के सम्राट की दुश्मनों द्वारा संभावित जहरीले प्रयासों के खिलाफ मजबूती बन सके और वे अपने प्राणों की रक्षा कर सकें।
वहीं इस बात की जानकारी सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य को नहीं थी इसलिए उन्होनें अपना खाना अपनी गर्भवती रानी दुध्रा को खिला दीया। आपको बता दें कि उस समय रानी के गर्भ के आखिरी दिन चल रहे थे। वे कुछ दिन बाद ही बच्चे को जन्म देने के योग्य थी।
लेकिन रानी द्धारा खाए गए भोजन में जहर ने जैसे ही काम करना शुरु किया वैसे ही रानी बेहोश हो गई और थोडे़ समय बाद ही उनकी मौत हो गई। जब इस बात की जानकारी चाणक्य को हुई तो उन्होनें रानी के गर्भ में पल रहे नवजात बच्चे को बचाने के लिए अपनी बुद्धिमान नीति का इस्तेमाल कर अपना पेट खोल दिया और बच्चे को निकाला।
इस बच्चे का नाम बिंदुसारा रखा गया जिसे बड़ा होने पर मौर्य सम्राज्य का उत्तराधिकारी भी बनाया गया। वहीं चाणक्य ने कुछ सालों बाद बिंदुसारा के राजनैतिक सलाहकार के रूप में भी काम किया।
चाणक्य के अनमोल वचन :-
ऋण, शत्रु और रोग को शेष नहीं रखना चाहिये (समाप्त कर देना चाहिए)।
वन की अग्नि चन्दन की लकड़ी को भी जला देती है अर्थात दुष्ट व्यक्ति किसी का भी अहित कर सकते है।
शत्रु की दुर्बलता जानने तक उसे अपना मित्र बनाए रखें।
सिंह भूखा होने पर भी तिनका नहीं खाता।
एक ही देश के दो शत्रु परस्पर मित्र होते है।
आपातकाल में स्नेह करने वाला ही मित्र होता है।
एक बिगड़ैल गाय सौ कुत्तों से ज्यादा श्रेष्ठ है। अर्थात एक विपरीत स्वाभाव का परम हितैषी व्यक्ति, उन सौ लोगों से श्रेष्ठ है जो आपकी चापलूसी करते है।
आग सिर में स्थापित करने पर भी जलाती है। अर्थात दुष्ट व्यक्ति का कितना भी सम्मान कर लें, वह सदा दुःख ही देता है।
अपने स्थान पर बने रहने से ही मनुष्य पूजा जाता है।
सभी प्रकार के भय से बदनामी का भय सबसे बड़ा होता है।
सोने के साथ मिलकर चांदी भी सोने जैसी दिखाई पड़ती है अर्थात सत्संग का प्रभाव मनुष्य पर अवश्य पड़ता है।
ढेकुली नीचे सिर झुकाकर ही कुँए से जल निकालती है। अर्थात कपटी या पापी व्यक्ति सदैव मधुर वचन बोलकर अपना काम निकालते है।
जो जिस कार्ये में कुशल हो उसे उसी कार्ये में लगना चाहिए।
कठोर वाणी अग्निदाह से भी अधिक तीव्र दुःख पहुंचाती है।
शक्तिशाली शत्रु को कमजोर समझकर ही उस पर आक्रमण करे।
चाणक्य ने कभी भी अग्नि, गुरू, ब्राह्मण, गौ, कुमारी कन्या, वृद्ध और बालक पर पैर न लगाने को कहा है. इन्हें पैर से छूने से आप पर बदकिस्मती का पहाड़ टूट सकता है.
कहा जा सकता है कि ऋण मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है। यदि जीवन में खुशहाल रहना है तो ऋण की एक फूटी कौड़ी भी पास नहीं रखनी चाहिए। मनुष्य सबसे दुखी भूतकाल और भविष्यकाल की बातों को सोचकर होता है। केवल वर्तमान के विषय में सोचकर अपने जीवन को सफल बनाया जा सकता
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि शिक्षा ही मनुष्य की सबसे अच्छी और सच्ची दोस्त होती है क्योंकि एक दिन सुंदरता और जवानी छोड़कर चली जाती है परन्तु शिक्षा एक मात्र ऐसी धरोहर है जो हमेशा उसके साथ रहती है।
व्यवसाय में लाभ से जुड़े अपने राज किसी भी व्यक्ति के साथ साझा करना आर्थिक दृष्टी से हानिकारक हो सकती है। अत: व्यवसाय की वास्तविक ज्ञान को अपने तक ही सीमित रखें तो उत्तम होगा।
किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले कुछ प्रश्नों का उत्तर अपने आप से जरुर कर लें कि- क्या तुम सचमुच यह कार्य करना चाहते हैं? आप यह काम क्यों करना चाहते हैं? यदि इन सब का जवाब सकारात्मक मिलता है तभी उस काम की शुरुआत करनी चाहिए।
चाणक्य (कौटिल्य) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर :-
प्रश्न 1: चाणक्य का असली नाम क्या था?
उत्तर: चाणक्य का असली नाम "विष्णुगुप्त" था। उन्हें "कौटिल्य" और "चाणक्य" के नाम से भी जाना जाता है।
प्रश्न 2: चाणक्य किस प्रसिद्ध राजा के गुरु और मार्गदर्शक थे?
उत्तर: चाणक्य मौर्य सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु और मुख्य सलाहकार थे।
प्रश्न 3: चाणक्य किस प्रसिद्ध ग्रंथ के लेखक हैं?
उत्तर: चाणक्य "अर्थशास्त्र" नामक प्रसिद्ध ग्रंथ के लेखक हैं, जो राजनीति, अर्थव्यवस्था, कूटनीति और शासन व्यवस्था पर आधारित है।
प्रश्न 4: चाणक्य का संबंध किस प्राचीन विश्वविद्यालय से था?
उत्तर: चाणक्य तक्षशिला विश्वविद्यालय से जुड़े हुए थे, जहाँ वे शिक्षक (आचार्य) थे।
प्रश्न 5: चाणक्य को "भारतीय राजनीति का जनक" क्यों कहा जाता है?
उत्तर: चाणक्य को "भारतीय राजनीति का जनक" इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्होंने राजनीति और कूटनीति के सिद्धांतों को व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत किया और मौर्य साम्राज्य की स्थापना में अहम भूमिका निभाई।
प्रश्न 6: चाणक्य किस काल के विद्वान थे?
उत्तर: चाणक्य चौथी शताब्दी ईसा पूर्व के विद्वान थे।
प्रश्न 7: चाणक्य की नीति में किस प्रकार की शिक्षाएँ दी गई हैं?
उत्तर: चाणक्य नीति में नैतिकता, कूटनीति, व्यवहारिक बुद्धिमत्ता, जीवन प्रबंधन, मित्रता और शत्रुता से संबंधित शिक्षाएँ दी गई हैं।
चाणक्य किसके पुत्र थे?
चाणक्य (अनुमानतः 376 ई॰पु॰ - 283 ई॰पु॰) चन्द्रगुप्त मौर्य के महामंत्री थे। वे कौटिल्य अथवा विष्णुगुप्त नाम से भी विख्यात थे। संभवत: चणक नामक व्यक्ति के पुत्र होने के कारण वह चाणक्य कहे गए।
चाणक्य के माता-पिता कौन हैं?
चाणक्य का जन्म लगभग 350 ईसा पूर्व तक्षशिला में एक बहुत गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम चणक और उनकी माता का नाम चनेश्वरी था । बचपन में चाणक्य ने पूरे वेदों का अध्ययन किया और राजनीति के बारे में सीखा। उनके पास एक ज्ञान दांत था।
क्या चाणक्य की पत्नी थी?
चाणक्य बड़े होकर विद्वान श्रावक बने और उन्होंने एक ब्राह्मण महिला से विवाह किया । उसके रिश्तेदारों ने उसका मजाक उड़ाया क्योंकि उसने एक गरीब आदमी से विवाह किया था। इससे चाणक्य को पाटलिपुत्र जाने और सम्राट नंद से दान मांगने की प्रेरणा मिली, जो ब्राह्मणों के प्रति अपनी उदारता के लिए प्रसिद्ध थे।
चाणक्य का धर्म क्या था?
हेमचंद्र की दिगंबर कथा के अनुसार, चाणक्य एक जैन व्यक्ति और ब्राह्मण थे। जब चाणक्य का जन्म हुआ, तो जैन भिक्षुओं ने भविष्यवाणी की थी कि चाणक्य एक दिन बड़े होकर किसी को सम्राट बनाने में मदद करेंगे और सिंहासन के पीछे की शक्ति बनेंगे।
चंद्रगुप्त मौर्य कितने अमीर थे?
महान राजा अशोक सम्राट। अशोक की कुल संपत्ति 9000 ट्रिलियन डॉलर थी। दुनिया के पहले अरबपति भारतीय राजा चंद्रगुप्त मौर्य थे, जिनकी कुल संपत्ति कम से कम 100 ट्रिलियन डॉलर थी।
कौटिल्य के सात अंग सिद्धांत क्या हैं?
Saptanga Theory of Kautilya: Svami, Amatya, Janapada, Durga ...
राज्य के सात घटक हैं : स्वामी (राजा), अमात्य (मंत्री), जनपद (क्षेत्र), दुर्ग (एक किलाबंद राजधानी), कोष (खजाना), दंड (न्याय या बल), और मित्र (सहयोगी)।
चाणक्य की विचारधारा क्या है?
चाणक्य का दर्शन
चाणक्य के अनुसार, एक नेता (राजा) राष्ट्र का चेहरा होता है । वह समाज का प्रतिबिंब होता है क्योंकि वह समाज में होने वाली हर चीज के लिए जिम्मेदार होता है। लोगों का कल्याण राजा का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए, जिसे प्राप्त करने के लिए उसे प्रयास करना चाहिए।
चाणक्य जीवन के बारे में क्या कहते हैं?
चाणक्य के कुछ उद्धरण यहां दिए गए हैं:-
इंसान को बहुत ज़्यादा ईमानदार नहीं होना चाहिए ।
सीधे पेड़ पहले काटे जाते हैं और ईमानदार लोगों को पहले ठगा जाता है।
जब तक दुश्मन की कमज़ोरी पता न चल जाए, तब तक उससे दोस्ती बनाए रखनी चाहिए।
हमारा शरीर नाशवान है, धन स्थाई नहीं है और मृत्यु हमेशा नज़दीक ही रहती है।
चाणक्य समय के बारे में क्या कहते हैं?
" कार्य निष्पादन में एक पल के लिए भी देरी न करें, एक पल की भी देरी कार्य की हानि का कारण बनती है ।"
चाणक्य किसने फेंका?
एक दिन, सम्राट धनानंद ने ब्राह्मणों के लिए भिक्षा समारोह का आयोजन किया।
चाणक्य इस समारोह में भाग लेने के लिए पुप्पापुरा (पुष्पपुरा) गए। उनके रूप से घृणा करने वाले सम्राट ने उन्हें सभा से बाहर निकालने का आदेश दिया।
Biography:-
Chanakya was the Chief Minister of Chandragupta Maurya. He was also known as Kautilya or Vishnugupta. Probably he was called Chanakya because he was the son of a person named Chanak. Vishnugupta was a great scholar of diplomacy, economics, politics, and he was called 'Kautilya' because he used his great knowledge in creative works like 'cunning' 'good' use of public welfare and creation of united India.
He destroyed the Nanda dynasty and made Chandragupta Maurya Prajapal (King) from Ajapal. The book named Arthashastra written by him is a great book on politics, economics, agriculture, social policy etc.
Who was Chanakya?:-
Let's know:-
Chanakya, the author of great texts like Arthashastra, Economics, Social Policy, Agriculture etc. was born in a poor family. There is no clear mention of his birth, however, it is estimated that he died in 375 BC and 283 BC. Chanakya was a resident of Takshila. Undoubtedly, he was one of the leading scholars of his time, who was educated in the excellent educational center of that time, 'Takshila'.
Acharya Chanakya was an ordinary Brahmin son. His father's name was Chanak. He is also known as Kautilya and Vishnugupta. There was only one person who established Chandragupta Maurya as the Chakravarti Emperor of India and that was Chanakya.
It is said that once the emperor Dhanananda of Magadha insulted him in his yajna, due to which he got angry and took a vow to open his Shikha and not tie his Shikha until he destroys the Nanda dynasty. He fulfilled his vow to completely destroy the Nanda dynasty and for this, he fulfilled his vow by making Chandragupta Maurya his weapon. It was only due to Chanakya's wisdom that Chandragupta Maurya could rule India single-handedly.
Chanakya was the chief minister of Chandragupta Maurya, the founder of the Maurya dynasty. He also taught. He was a brilliant scholar of politics, diplomacy and economics. It is believed that there is no other diplomat like him in Indian history. The political principles given by him in the book 'Arthashastra' are acceptable even in the present times.
Education:-
The great scholar Chanakya was educated at the famous Nalanda University. He was a brilliant student from childhood and had a keen interest in studies. According to some texts, Chanakya received his education at Takshashila.
Let us tell you that Takshashila was an ancient centre of learning in northwestern ancient India. Born in a Brahmin family, Chanakya had good and deep knowledge of many subjects like economics, politics, war strategies, medicine, and astrology. He was a scholar of these subjects.
It is also believed that he also knew Greek and Persian. Apart from this, he had a good knowledge of Vedas and literature. After completing his studies, he became a professor of political science and economics at Takshashila, after which he also became a trusted aide of Emperor Chandragupta.
The story of Chanakya's friendship with Chandragupta is as follows:-
The Acharya had gone to King Dhanananda of the Nanda dynasty of Pataliputra with a request. Acharya talked about undivided India and said that he should drive out the Yemen ruler Seleucus from the Porava nation but Dhananand refused because Dhananand had got the king of Porus nation killed by the Yemen ruler Seleucus. When Dhananand himself told this to Acharya, Acharya got angry and took a vow that
I will not tie my Shikha (hair) until I destroy the Nandas.
In those days, Prince Chandragupta was expelled from the kingdom. Chandragupta met Chanakya and attacked Pataliputra with the army of Mlechchha King Parvatak and defeated the Nandas in the war and killed them.
There are many types of stories related to the destruction of Nandas. Somewhere it is written that Chanakya sent Nirmalya to Mahanand, on touching which Mahanand and his son died. Somewhere the story of sending a poisonous girl is written. It is known from watching the Mudrarakshas drama that even after destroying the Nandas, Chandragupta had to face great difficulties in getting the throne of Magadha due to the skill and policy of Mahanand's minister Rakshasa. Finally Chanakya pleased Rakshasa with his policy and made him Chandragupta's minister. There is a similar story in Buddhist texts, only the word 'Dhananand' is used in place of 'Mahanand'.
According to some scholars, Kautilya was born in the 'Chanak' area of Punjab, i.e. today's Chandigarh, while some scholars believe that he was born in South India. Many scholars are of the opinion that he was a Dravidian Brahmin from Kanchipuram. He came to North India in search of livelihood. According to some scholars, Kerala is also said to be his birthplace. In this regard, the mention of the Charani river by him is given as evidence of this. In some references, it is mentioned that Chanakya, a resident of Kerala, came to Varanasi, where his daughter got lost. He did not return to Kerala and settled in Magadha. Scholars holding such views consider him a descendant of the Nishad Kutullur Namputri dynasty of Kerala. Many scholars have considered him a native of Magadha. Some Buddhist literatures have described him as a resident of Takshashila. Due to the differences regarding the birthplace of Kautilya, it is difficult to say with certainty where he was born, but on the basis of many references, it would be right to consider Takshila as his birthplace.
It is said about Kautilya that he was a very proud and patriotic person. According to a legend, once King Mahanand of Magadha insulted Kautilya on the occasion of Shraddha, whereas the facts reveal that due to the anti-people policies of Dhananand, Brahmin Chanak, who was the father of Vishnugupta (Chanakya), protested against him and his family was imprisoned in Kagar and exiled. However, in the interest of the nation, Chanakya requested Dhananand for military help for the border countries, so that the foreign invaders could not harm the Indian people. But Dhananand, blinded by arrogance, insulted him and expelled him from the palace. Kautilya, under the influence of anger, took off his Shikha and vowed that he would not tie his Shikha until he destroyed the Nanda dynasty. This was also a big reason for Kautilya to enter practical politics. After the destruction of the Nanda dynasty, he helped Chandragupta Maurya in every possible way to sit on the throne. After Chandragupta Maurya ascended the throne, he entered practical politics with the aim of making him powerful and expanding the Maurya empire. He also became the minister of Chandragupta Maurya.
Who is Chanakya?, Kautilya? Vishnugupta? :-
His work, which people still remember, is that it was the great Chanakya who laid the foundation of the Maurya dynasty by destroying the Nanda dynasty and made Chandragupta Maurya the king. His father's name was Chanak, who was a poor Brahmin. Some scholars also believe that he was called Chanakya because he was the son of Chanak. According to one view, he was born in the Chanak region of Punjab, hence the name Chanakya.
He was called Kautilya because he was born in a crooked family. His birth date, birthplace and name have all been a matter of controversy. There has always been a difference of opinion among scholars on this subject. Some scholars believe that his original name was Vishnugupta, but whatever it may be, Chanakya, Kautilya and Vishnugupta are the names of the same person. Chanakya's name has appeared in Kathasaritsagar, Bhagwat, Vishnupuran, Baudh etc. texts.
Those events which changed the life of Chanakya: – Chanakya was a skilled and great character person, along with this he was also a great teacher. He became very popular with his great ideas and great policies, his fame was at its peak, but during this time two such incidents happened that changed the whole life of Acharya Chanakya. First incident – Alexander's attack on India and the defeat of the small states of that time. Second incident – Insult of Kautilya by the ruler of Magadha. These two incidents written above are such incidents of his life due to which Kautilya resolved to protect the unity and integrity of the country and instead of teaching children by becoming a teacher, he decided to educate the rulers of the country and teach them proper policies and he left home with his determination. Let us tell you that when Alexander attacked India, Chanakya was the principal in Takshila. This is the time when Emperor Ambhi of Takshila and Gandhara had made a pact with Alexander.
Chanakya urged all the kings to save the culture of India but at that time no one came to fight Alexander. After which Puru fought with Alexander but he lost.
At that time Magadha was a very powerful state and its neighbouring states had their eyes on this state. Seeing this, to protect the country's interest, Vishnugupta went to the then Emperor Dhanananda of Magadha to ask for help to stop the influence of Alexander.
But Dhanananda, who was intoxicated with pleasure and power, rejected this proposal of Chanakya. And told him -
"You are a scholar and take care of your own hair; fighting a war is the work of a king, you are a scholar and only do your scholarship."
That's when Chanakya took a vow to destroy the Nanda Empire.
Chanakya and Chandragupta - Chanakya and Chandragupta have a deep connection. Chanakya was the Chief Minister of Chandragupta's empire and he helped him in establishing Chandragupta's empire. Actually, after being insulted by the ruler of the Nanda Empire, Chanakya set out to fulfill his promise. For this, he made Chandragupta his disciple. Chanakya understood Chandragupta's talent at that time, so he chose Chandragupta to take revenge on the ruler of the Nanda Empire. When Chanakya met Chandragupta Maurya, Chandragupta was just 9 years old. After this, Chanakya taught Chandragupta non-technical subjects and practical and technical arts with his extraordinary knowledge. Let us tell you that Chanakya also decided to choose Chandragupta because at that time there were only a few main ruling castes in which Shakya and Maurya had more influence. Chandragupta was the son of the chief of the same Gana. After which Chanakya made him his disciple, and established a new empire with him.
Fall of Nanda Empire and Establishment of Maurya Empire:-
The powerful and arrogant king of Nanda dynasty, Dhanananda, who misused his power and insulted the famous and great philosopher Chanakya, after which Chanakya, along with Chandragupta, caused the downfall of the Nanda dynasty with his policies.
Acharya Chanakya and Chandragupta Maurya had formed alliances with some other powerful rulers with the aim of the downfall of the Nanda Empire.
Let us tell you that Acharya Chanakya was a very intelligent and clever person full of extraordinary talent. With his cleverness, he devised some interesting war strategies and later he defeated the Nanda dynasty in Pataliputra of Magadha region.
At the same time, after the defeat of the last ruler of the Nanda Empire, the Nanda Empire collapsed, after which he along with Chandragupta Maurya established a new empire 'Maurya Empire'. He served as a political advisor in the court of Chandragupta Maurya.
Important role in the expansion of the Maurya Empire:-
Under the guidance of Chanakya, Emperor Chandragupta Maurya of the Maurya Empire went on to defeat the generals of Alexander the Great, based in Gandhara, which is in present-day Afghanistan. Intelligent and ruthless, Chanakya played an important role in transforming Chandragupta's Maurya Empire into one of the most powerful empires of the time with his great policies.
With the policies of Chanakya, the Maurya Empire was expanded from the Indus River in the west to the Bay of Bengal in the east. Later the Maurya Empire also took control of Punjab, thus the Maurya Empire was expanded throughout India.
A great scholar and expert in many subjects, Chanakya wrote the Indian political treatise 'Arthashastra', which explains the economic, political and social policies of India till that time, along with other important subjects.
Chanakya wrote this treatise so that the rulers of the state could know how to manage the state during war, famine and epidemic.
According to a popular legend mentioned in Jain texts, Chanakya used to mix small doses of poison in the food of Emperor Chandragupta to strengthen the emperor of the Maurya dynasty against possible poisoning attempts by enemies and to protect his life.
Emperor Chandragupta Maurya was not aware of this, so he fed his food to his pregnant queen Dudhra. Let us tell you that at that time the queen was in the last days of her pregnancy. She was capable of giving birth to a child after a few days.
But as soon as the poison in the food eaten by the queen started working, the queen fainted and died after a short time. When Chanakya came to know about this, he used his intelligent policy to save the newborn baby growing in the queen's womb, opened her stomach and took out the child.
This child was named Bindusara, who was also made the heir to the Maurya Empire when he grew up. Chanakya also worked as a political advisor to Bindusara after a few years.
Precious words of Chanakya:-
Debt, enemies and diseases should not be left (should be eliminated).
Forest fire burns even sandalwood, i.e. evil people can harm anyone.
Keep your enemy as your friend until you know his weakness.
A lion does not eat straw even when it is hungry.
Two enemies of the same country are friends with each other.
In emergency, only the one who shows affection is a friend.
A wayward cow is better than a hundred dogs. i.e. a very well-wisher person with opposite nature is better than those hundred people who flatter you.
Fire burns even if it is placed on the head. i.e. no matter how much respect you give to an evil person, he always gives pain.
A man is respected only when he stays at his place.
Out of all types of fear, the fear of defamation is the biggest.
Silver mixed with gold also looks like gold, i.e. good company definitely affects a man. Dhekuli draws water from the well only by bending its head down. That is, a deceitful or sinful person always gets his work done by speaking sweet words.
A person should engage himself in the work in which he is skilled.
Harsh words cause more pain than even a fire-burn.
Attack a powerful enemy only after considering him weak.
Chanakya has said never to put your feet on fire, Guru, Brahmin, cow, virgin girl, old man and child. Touching them with your feet can bring a mountain of bad luck on you.
It can be said that debt is the biggest enemy of man. If one wants to be happy in life, then one should not keep even a single penny of debt with him. Man becomes most unhappy by thinking about the past and the future. One can make his life successful by thinking only about the present.
Acharya Chanakya says that education is the best and true friend of man because one day beauty and youth leave him but education is the only heritage that stays with him forever.
Sharing your secrets related to profit in business with anyone can be harmful from the economic point of view. Therefore, it would be better if you keep the real knowledge of business limited to yourself.
Before starting any work, answer some questions to yourself like - Do you really want to do this work? Why do you want to do this work? If the answer to all these is positive, then only that work should be started.
Some important questions and their answers related to Chanakya (Kautilya):-
Question 1: What was the real name of Chanakya?
Answer: Chanakya's real name was "Vishnugupta". He is also known as "Kautilya" and "Chanakya".
Question 2: Chanakya was the teacher and guide of which famous king?
Answer: Chanakya was the teacher and chief advisor of Maurya emperor Chandragupta Maurya.
Question 3: Chanakya is the author of which famous book?
Answer: Chanakya is the author of the famous book "Arthashastra", which is based on politics, economy, diplomacy and governance.
Question 4: Chanakya was associated with which ancient university?
Answer: Chanakya was associated with Takshila University, where he was a teacher (Acharya).
Question 5: Why is Chanakya called the "Father of Indian Politics"?
Answer: Chanakya is called the "Father of Indian Politics" because he systematically presented the principles of politics and diplomacy and played an important role in the establishment of the Maurya Empire.
Question 6: Chanakya was a scholar of which period?
Answer: Chanakya was a scholar of the 4th century BC.
Question 7: What kind of teachings are given in Chanakya's policy?
Answer: Chanakya Niti gives teachings related to ethics, diplomacy, practical intelligence, life management, friendship and enmity.
Whose son was Chanakya?
Chanakya (approximately 376 BC - 283 BC) was the Chief Minister of Chandragupta Maurya. He was also known as Kautilya or Vishnugupta. Probably he was called Chanakya because he was the son of a person named Chanak.
Who are the parents of Chanakya?
Chanakya was born around 350 BC in Takshashila to a very poor Brahmin family. His father's name was Chanak and his mother's name was Chanesvari. As a child, Chanakya studied the entire Vedas and learned about politics. He had a wisdom tooth.
Did Chanakya have a wife?
Chanakya grew up to be a learned Shravaka and married a Brahmin woman. Her relatives mocked her because she had married a poor man. This inspired Chanakya to go to Pataliputra and ask for donations from Emperor Nanda, who was famous for his generosity towards Brahmins.
What was Chanakya's religion?
According to the Digambara legend of Hemchandra, Chanakya was a Jain man and a Brahmin. When Chanakya was born, Jain monks predicted that Chanakya would one day grow up to help make someone an emperor and become the power behind the throne.
How rich was Chandragupta Maurya?
The great king Ashoka Emperor. Ashoka's net worth was 9000 trillion dollars. The world's first billionaire was the Indian king Chandragupta Maurya, whose net worth was at least 100 trillion dollars.
What are the seven limbs theory of Kautilya?
Saptanga Theory of Kautilya: Svami, Amatya, Janapada, Durga ...
The seven components of the state are: Swami (king), Amatya (minister), Janapada (region), Durg (a fortified capital), Kosh (treasury), Danda (justice or force), and Mitra (allies).
What is the ideology of Chanakya?
Chanakya's philosophy
According to Chanakya, a leader (king) is the face of the nation. He is a reflection of the society as he is responsible for everything that happens in the society. The welfare of the people should be the ultimate goal of the king, which he should strive to achieve.
What does Chanakya say about life?
Here are some of the quotes of Chanakya:-
One should not be too honest.
Straight trees are cut first and honest people are cheated first.
One should maintain friendship with the enemy until his weakness is known.
Our body is perishable, wealth is not permanent and death is always near.
What does Chanakya say about time?
Chanakya's time table for Maurya king.
"Do not delay the execution of work for even a moment, even a moment's delay causes loss of work."
Who threw Chanakya?
One day, Emperor Dhanananda organized a begging ceremony for Brahmins.
Chanakya went to Puppapura (Pushpapura) to attend the ceremony. The emperor, disgusted by his appearance, ordered him to be thrown out of the gathering.