राणा सांगा

राणा सांगा जी के बारे मेंं

राणा सांगा

राणा सांगा

(महाराणा संग्राम सिंह)

जन्म: 12 April 1482, चित्तौरगढ़
मृत्यु: 30 जनवरी, 1528 माण्डलगढ (भीलवाड़ा)
पिता: राणा रायमल
जीवनसंगी: रानी कर्णावती (m. ?–1528)
बच्चे: उदय सिंह, भोजराज , रतन सिंह, विक्रमादित्य सिंह
राष्ट्रीयता: भारतीय
धर्म : हिन्दू

राणा सांगा :- नाम ही काफी है !!

प्रारंभिक जीवन :--

राणा सांगा (महाराणा संग्राम सिंह) (राज 1509-1528) उदयपुर में सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे तथा राणा रायमल के सबसे छोटे पुत्र थे। मेवाड़ योद्धाओं की भूमि है, यहाँ कई शूरवीरों ने जन्म लिया और अपने कर्तव्य का प्रवाह किया । उन्ही उत्कृष्ट मणियों में से एक थे राणा सांगा । पूरा नाम महाराणा संग्राम सिंह । वैसे तो मेवाड़ के हर राणा  की तरह इनका  पूरा जीवन भी युद्ध के इर्द-गिर्द ही बीता लेकिन इनकी कहानी थोड़ी अलग है । एक हाथ , एक आँख, और एक पैर के पूर्णतः क्षतिग्रस्त होने के बावजूद इन्होंने ज़िन्दगी से हार नही मानी और कई युद्ध लड़े ।

ज़रा सोचिए कैसा दृश्य रहा होगा जब वो शूरवीर अपने  शरीर मे 80 घाव होने के  बावजूद, एक आँख, एक  हाथ और एक पैर पूर्णतः क्षतिग्रस्त होने  के  बावजूद  जब  वो लड़ने जाता था ।।

राणा सांगा अदम्य साहसी थे । इन्होंने सुलतान मोहम्मद शासक माण्डु को युद्ध में हराने व बन्दी बनाने के बाद उन्हें उनका राज्य पुनः उदारता के साथ सौंप दिया, यह उनकी बहादुरी को दर्शाता है। बचपन से लगाकर मृत्यु तक इनका जीवन युद्धों में बीता।

इतिहास में वर्णित है कि महाराणा संग्राम सिंह की तलवार का वजन 20 किलो था ।

राणा रायमल के तीनों पुत्रों ( कुंवर पृथ्वीराज, जगमाल तथा राणा सांगा ) में मेवाड़ के सिंहासन के लिए संघर्ष प्रारंभ हो जाता है। एक भविष्यकर्त्ता के अनुसार सांगा को मेवाड़ का शासक बताया जाता है |

ऐसी स्थिति में कुंवर पृथ्वीराज व जगमाल अपने भाई राणा सांगा को मौत के घाट उतारना चाहते थे परंतु सांगा किसी प्रकार यहाँ से बचकर अजमेर पलायन कर जाते हैं तब सन् 1509 में अजमेर के कर्मचन्द पंवार की सहायता से राणा सांगा मेवाड़ राज्य प्राप्त हुुुआ |

महाराणा सांगा ने सभी राजपूत राज्यो को संगठित किया और सभी राजपूत राज्य को एक छत्र के नीचे लाएं। उन्होंने सभी राजपूत राज्यो संधि की और इस प्रकार महाराणा सांगा ने अपना साम्राज्य उत्तर में पंजाब सतलुज नदी से लेकर दक्षिण में मालवा को जीतकर नर्मदा नदी तक कर दिया।

पश्चिम में में सिंधु नदी से लेकर पूर्व में बयाना भरतपुर ग्वालियर तक अपना राज्य विस्तार किया इस प्रकार मुस्लिम सुल्तानों की डेढ़ सौ वर्ष की सत्ता के पश्चात इतने बड़े क्षेत्रफल हिंदू साम्राज्य कायम हुआ इतने बड़े क्षेत्र वाला हिंदू सम्राज्य दक्षिण में विजयनगर सम्राज्य ही था।

दिल्ली सुल्तान इब्राहिम लोदी को खातौली व बाड़ी के युद्ध में 2 बार परास्त किया और और गुजरात के सुल्तान को हराया व मेवाड़ की तरफ बढ़ने से रोक दिया। बाबर को खानवा के युद्ध में पूरी तरह से राणा ने परास्त किया और बाबर से बयाना का दुर्ग जीत लिया। इस प्रकार राणा सांगा ने भारतीय इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ दी। 16वी शताब्दी के सबसे शक्तिशाली शासक थे इनके शरीर पर 80 घाव थे। इनको हिंदुपत की उपाधि दी गयी थी। इतिहास में इनकी गिनती महानायक तथा वीर के रूप में की जाती हैं।

सांगा के युद्धों का  रोचक इतिहास :- –

* महाराणा सांगा का राज्य दिल्ली, गुजरात, और मालवा के मुगल  सुल्तानों के राज्यो से घिरा हुआ था। दिल्ली पर सिकंदर लोदी, गुजरात में महमूद शाह बेगड़ा और मालवा में नसीरुद्दीन खिलजी सुल्तान थे। तीनो सुल्तानों की सम्मिलित शक्ति से एक स्थान पर महाराणा ने युद्ध किया फिर भी जीत महाराणा की हुई। सुल्तान इब्राहिम लोदी से बूँदी की सीमा पर खातोली के मैदान में वि.स. 1574 (ई.स. 1517) में युद्ध हुआ।

इस युद्ध में इब्राहिम लोदी पराजित हुआ और भाग गया। महाराणा की एक आँख तो युवाकाल में भाइयो की आपसी लड़ाई में चली गई थी और इस युद्ध में उनका दाया हाथ तलवार से कट गया तथा एक पाँव के घुटने में तीर लगने से सदा के लिये लँगड़े हो गये थे।

* महाराणा ने गुजरात के सुल्तान मुजफ्फर को लड़ाई में ईडर, अहमदनगर एवं बिसलनगर में परास्त कर अपने अपमान का बदला लिया अपने पक्ष के सामन्त रायमल राठौड़ को ईडर की गद्दी पर पुनः बिठाया।

अहमदनगर के जागीरदार निजामुल्मुल्क ईडर से भागकर अहमदनगर के किले में जाकर रहने लगा और सुल्तान के आने की प्रतीक्षा करने लगा । महाराणा ने ईडर की गद्दी पर रायमल को बिठाकर अहमद नगर को जा घेरा। मुगलों ने किले के दरवाजे बंद कर लड़ाई शुरू कर दी। इस युद्ध में महाराणा का एक नामी सरदार डूंगरसिंह चौहान(वागड़) बुरी तरह घायल हुआ और उसके कई भाई बेटे मारे गये। डूंगरसिंह के पुत्र कान्हसिंह ने बड़ी वीरता दिखाई।

किले के लोहे के किवाड़ पर लगे तीक्ष्ण भालों के कारण जब हाथी किवाड़ तोड़ने में नाकाम रहा , तब वीर कान्हसिंह ने भालों के आगे खड़े होकर महावत को कहा कि हाथी को मेरे बदन पर झोंक दे। कान्हसिंह पर हाथी ने मुहरा किया जिससे उसका शरीर भालो से छिन छिन हो गया और वह उसी क्षण मर गया, परन्तु किवाड़ भी टूट गए। इससे मेवाड़ी  सेना में जोश बढा और वे नंगी तलवारे लेकर किले में घुस गये और मुगल  सेना को काट डाला।

निजामुल्मुल्क जिसको मुबारिजुल्मुल्क का ख़िताब मिला था वह भी बहुत घायल हुआ और सुल्तान की सारी सेना तितर-बितर होकर अहमदाबाद को भाग गयी।

माण्डू के सुलतान महमूद के साथ वि.स्. 1576 में युद्ध हुआ जिसमें 50 हजार सेना के साथ महाराणा गागरोन के राजा की सहायता के लिए पहुँचे थे। इस युद्ध में सुलतान महमूद बुरी तरह घायल हुआ। उसे उठाकर महाराणा ने अपने तम्बू पहुँचवा कर उसके घावो का इलाज करवाया। फिर उसे तीन महीने तक चितौड़ में कैद रखा और बाद में फ़ौज खर्च लेकर एक हजार राजपूत के साथ माण्डू पहुँचा दिया। सुल्तान ने भी अधीनता के चिन्हस्वरूप महाराणा को रत्नजड़ित मुकुट तथा सोने की कमरपेटी भेंट स्वरूप दिए, जो सुल्तान हुशंग के समय से राज्यचिन्ह के रूप में वहाँ के सुल्तानों के काम आया करते थे। बाबर बादशाह से सामना करने से पहले भी राणा सांगा ने 18 बार बड़ी बड़ी लड़ाईयाँ दिल्ली व् मालवा के सुल्तानों के साथ लड़ी। एक बार वि.स्. 1576 में मालवे के सुल्तान महमूद द्वितीय को महाराणा सांगा ने युद्ध में पकड़ लिया, परन्तु बाद में बिना कुछ लिये उसे छोड़ दिया।

मीरा बाई से सम्बंध :-–

महाराणा सांगा के ज्येष्ठ पुत्र का नाम भोजराज था, जिनका विवाह मेड़ता के राव वीरमदेव के छोटे भाई रतनसिंह की पुत्री मीराबाई के साथ हुआ था। मीराबाई मेड़ता के राव दूदा के चतुर्थ पुत्र रतनसिंह की इकलौती पुत्री थी।

बाल्यावस्था में ही उसकी माँ का देहांत हो जाने से मीराबाई को राव दूदा ने अपने पास बुला लिया और वही उसका लालन-पालन हुआ।

मीराबाई का विवाह वि.स्. 1573 (ई.स्. 1516) में महाराणा सांगा के कुँवर भोजराज के साथ होने के कुछ वर्षों बाद कुँवर युवराज भोजराज का देहांत हो गया। मीराबाई बचपन से ही भगवान की भक्ति में रूचि रखती थी। उनका पिता रत्नसिंह राणा सांगा और बाबर की लड़ाई में मारा गया। महाराणा सांगा की मृत्यु के बाद छोटा पुत्र रतनसिंह उत्तराधिकारी बना और उसकी भी वि.स्. 1588(ई.स्. 1531) में मरने के बाद विक्रमादित्य मेवाड़ की गद्दी पर बैठा। मीराबाई की अपूर्व भक्ति और भजनों की ख्याति दूर दूर तक फैल गयी थी जिससे दूर दूर से साधु संत उससे मिलने आया करते थे। इसी कारण महाराणा विक्रमादित्य उससे अप्रसन्न रहा करते और तरह तरह की तकलीफे दिया करता थे। यहाँ तक की उसने मीराबाई को मरवाने के लिए विष तक देने आदि प्रयोग भी किये, परन्तु वे निष्फल ही हुए। ऐसी स्थिति देख राव विरामदेव ने मीराबाई को मेड़ता बुला लिया। जब जोधपुर के राव मालदेव ने वीरमदेव से मेड़ता छीन लिया तब मीराबाई तीर्थयात्रा पर चली गई और द्वारकापुरी में जाकर रहने लगी। जहा वि.स्. 1603(ई.स्. 1546) में उनका देहांत हुआ।

खानवा का युद्ध :-–

बाबर सम्पूर्ण भारत को रौंदना चाहता था जबकि राणा सांगा तुर्क-अफगान राज्य के खण्डहरों के अवशेष पर एक हिन्दू राज्य की स्थापना करना चाहता थे, परिणामस्वरूप दोनों सेनाओं के मध्य 17 मार्च, 1527 ई. को खानवा में युद्ध आरम्भ हुआ।

इस युद्ध में राणा सांगा का साथ महमूद लोदी दे रहे थे। युद्ध में राणा के संयुक्त मोर्चे की खबर से बाबर के सौनिकों का मनोबल गिरने लगा। बाबर अपने सैनिकों के उत्साह को बढ़ाने के लिए शराब पीने और बेचने पर प्रतिबन्ध की घोषणा कर शराब के सभी पात्रों को तुड़वा कर शराब न पीने की कसम ली, उसने मुसलमानों से ‘तमगा कर’ न लेने की घोषणा की। तमगा एक प्रकार का व्यापारिक कर था जिसे राज्य द्वारा लगाया जाता था। इस तरह खानवा के युद्ध में भी पानीपत युद्ध की रणनीति का उपयोग करते हुए बाबर ने सांगा के विरुद्ध सफलता प्राप्त की। युद्ध क्षेत्र में राणा सांगा घायल हुए, पर किसी तरह अपने सहयोगियों द्वारा बचा लिए गये। कालान्तर में अपने किसी सामन्त द्वारा विष दिये जाने के कारण राणा सांगा की मृत्यु हो गई। खानवा के युद्ध को जीतने के बाद बाबर ने ‘ग़ाजी’ की उपाधि धरण की।

युद्ध की तैयारियाँ दोनों पक्षों की रणनीति:--

महाराणा सांगा की तैयारियाँ

राजपूत संघ का गठन: सांगा ने लगभग सभी प्रमुख राजपूत शासकों को एक मंच पर लाने में सफलता प्राप्त की। इस संघ में शामिल थे:

  • मारवाड़ (जोधपुर) के राठौड़
  • आमेर (जयपुर) के कछवाहा
  • बूंदी के हाड़ा
  • सिरोही के देवड़ा
  • मेदिनी राय (चंदेरी के शासक)
  • अफगान सरदार हसन खान मेवाती

सैन्य शक्ति अनुमानित 80,000 सैनिक और 500 युद्ध हाथी। सेना में राजपूतों की पारंपरिक युद्ध शैली के अनुसार भारी घुड़सवार सेना और हाथी दल शामिल थे।

रणनीति पारंपरिक राजपूत युद्ध शैली - सीधा आक्रमण और शत्रु को युद्धक्षेत्र से खदेड़ना। उनका लक्ष्य बाबर को युद्ध में पराजित कर उत्तर भारत से बाहर करना था।

बाबर की तैयारियाँ

सैन्य शक्ति: लगभग 60,000 सैनिक, लेकिन उन्नत तोपखाने और तुर्क-मंगोल युद्ध तकनीकों से लैस।

तकनीकी लाभ:

तोपें और हथियारबंद सैनिक (तुफंगची)

तुलगमा रणनीति (झूठी वापसी और घेराव)

अराबा रणनीति (गाड़ियों से बचाव पंक्ति बनाना)

मनोबल बढ़ाने के उपाय:

जिहाद की घोषणा (इस्लामी योद्धाओं को प्रेरित करने के लिए)

शराब पीने पर प्रतिबंध लगाया (जिसका बाबर स्वयं आदी था)

महाराणा सांगा अनमोल विचार और प्रेरणादायक प्रसंग:--

वीरता और साहस के अनमोल किस्से

1. "एक आँख से देखा सपना, पूरी शक्ति से किया पूरा"

जब पृथ्वीराज ने सांगा पर जहर बुझे तीरों से हमला करवाया और वे बुरी तरह घायल हो गए, तब वैद्यों ने कहा था कि वे शायद ही जीवित बचें। लेकिन सांगा ने जवाब दिया:

"राजपूत मरते हैं, हार नहीं मानते। मेरी एक आँख बची है, वही मेवाड़ की विजय देखेगी।"

इसके बाद उन्होंने न केवल स्वास्थ्य लाभ किया बल्कि मेवाड़ का सबसे शक्तिशाली शासक बने।

2. घायल अवस्था में युद्ध का निर्णय

खातोली के युद्ध में जब सांगा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, तब उनके सैनिक उन्हें युद्धक्षेत्र से हटाना चाहते थे। उन्होंने कहा था:

"जब तक मेरी अंतिम साँस है, मैं मेवाड़ के ध्वज को झुकने नहीं दूँगा। या तो विजय मिलेगी या वीरगति!"

इस जज्बे ने सैनिकों में नया जोश भर दिया था।

राजनीतिक दूरदर्शिता के सूत्र

3. शत्रु को भी सम्मान

जब सांगा ने मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी को युद्ध में बंदी बनाया, तो उनके सरदारों ने उसे मारने की सलाह दी। सांगा ने कहा:

"शत्रु को हराना वीरता है, लेकिन निहत्थे को मारना कायरता। हम राजपूत हैं, हमारी वीरता ही हमारा धर्म है।"

यह कहकर उन्होंने खिलजी को मुक्त कर दिया, जिससे बाद में दोनों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित हुए।

4. एकता का संदेश

राजपूत शासकों को एकजुट करते समय सांगा ने कहा था:

"अलग-अलग हम सिर्फ नदियाँ हैं, लेकिन एकजुट होकर समुद्र बन सकते हैं। मुगलों का सामना करने के लिए हमें एक होना होगा।"

यह वाक्य आज भी राष्ट्रीय एकता के संदर्भ में प्रासंगिक है।

जीवन दर्शन के मूल मंत्र

5. कठिनाइयों पर विजय

अपने जीवन संघर्षों को सांक्षिप्त करते हुए सांगा कहा करते थे:

जिंदगी में तीन चीजें हमेशा याद रखो -

कभी हार न मानो
अपने सिद्धांतों से कभी समझौता न करो
दुश्मन को भी इंसान समझो

6. कर्तव्य की भावना

एक बार जब उनके पुत्र ने युद्ध में जाने से हिचकिचाहट दिखाई, तो सांगा ने उसे समझाया:

"राजपूत का जन्म ही धर्म और देश के लिए होता है। मौत से डरने वाला राजपूत कभी इतिहास नहीं बना पाता।"

अंतिम समय की बात

जब खानवा के युद्ध के बाद सांगा घायल अवस्था में थे, तो उन्होंने अपने सरदारों से कहा था:

"मेरी हार सिर्फ मेरी हार है, मेवाड़ की नहीं। मेरे बाद भी मेवाड़ का झंडा ऊँचा रहना चाहिए।"

यह वाक्य उनके देशप्रेम और दूरदर्शिता को दर्शाता है।

8. सच्चे शासक का लक्षण

सांगा का मानना था कि:

"असली राजा वह नहीं जिसके सिर पर मुकुट हो, बल्कि वह है जिसके दिल में प्रजा के लिए प्यार हो।"

उन्होंने हमेशा किसानों और सैनिकों की भलाई को प्राथमिकता दी।

अनमोल सीख

अडिग संकल्प "एक बार जो ठान लो, फिर पूरी शक्ति से उसे पूरा करो। बाधाएँ आएँगी, लेकिन हार न मानो।"
नैतिकता की शक्ति: "तलवार से बड़ा हथियार नैतिकता है। जो राजा न्यायपूर्ण होता है, उसकी प्रजा उसके लिए मर-मिटती है।"
एकता का महत्व "टूटे हुए तीर का कोई मूल्य नहीं, लेकिन बंडल किए तीरों को कोई नहीं तोड़ सकता।"

विरोधियों के प्रति दृष्टिकोण "शत्रु को कम मत समझो, लेकिन उससे घबराओ भी मत। सम्मान के साथ लड़ो, चाहे जीतो या हारो।"


मृत्यु:--

खानवा के युद्ध मे राणा सांगा के चेहरे पर एक तीर आकर लगा जिससे राणा मूर्छित हो गए ,परिस्थिति को समझते हुए उनके किसी विश्वास पात्र ने उन्हें मूर्छित अवस्था मे रण से दूर भिजवा दिया एवं खुद उनका मुकुट पहनकर युद्ध किया, युद्ध मे उसे भी वीरगति मिली एवं राणा की सेना भी युद्ध हार गई । युद्ध जीतने की बाद बाबर ने मेवाड़ी सेना के कटे सरो की मीनार बनवाई थी । जब राणा को  होश आने के बाद यह बात पता चली तो वो बहुत क्रोधित हुए उन्होंने कहा मैं हारकर चित्तोड़ वापस नही जाऊंगा उन्होंने अपनी बची-कुची सेना को एकत्रित किया और फिर से आक्रमण करने की योजना बनाने लगे इसी बीच उनके किसी विश्वास पात्र ने उनके भोजन में विष मिला दिया ,जिससे उनकी मृत्यु हो गई ।

अस्सी घाव लगे थे तन पे ।
फिर भी व्यथा नहीं थी मन में ।।

जय मेवाड़ !

Rana Sanga: - The name is enough!!

Early life: -

Rana Sanga (Maharana Sangram Singh) (ruled 1509-1528) was the king of the Sisodia Rajput dynasty in Udaipur and was the youngest son of Rana Raimal.

Mewar is the land of warriors, many brave warriors were born here and performed their duty. One of those excellent gems was Rana Sanga. Full name Maharana Sangram Singh. Like every Rana of Mewar, his entire life was also spent around war, but his story is a little different. Despite having one hand, one eye, and one leg completely damaged, he did not give up on life and fought many wars.

Just imagine what the scene would have been like when that brave warrior went to fight despite having 80 wounds in his body, one eye, one hand and one leg completely damaged.

Rana Sanga was indomitable courageous. After defeating Sultan Mohammad ruler of Mandu in a war and making him a prisoner, he generously handed over his kingdom back to him, which shows his bravery. From childhood till death, his life was spent in wars.

History describes that Maharana Sangram Singh's sword weighed 20 kg.

A struggle for the throne of Mewar begins between the three sons of Rana Raimal (Kunwar Prithviraj, Jagmal and Rana Sanga). According to a fortune teller, Sanga is said to be the ruler of Mewar.

In such a situation, Kunwar Prithviraj and Jagmal wanted to kill their brother Rana Sanga, but Sanga somehow escapes from here and flees to Ajmer. Then in 1509, with the help of Karmchand Panwar of Ajmer, Rana Sanga got the kingdom of Mewar.

Maharana Sanga organized all the Rajput kingdoms and brought all the Rajput kingdoms under one umbrella. He made treaties with all Rajput kingdoms and thus Maharana Sanga expanded his empire from Punjab Sutlej river in the north to Malwa in the south and extended it to Narmada river.

He expanded his empire from Indus river in the west to Bayana Bharatpur Gwalior in the east. Thus, after 150 years of rule of Muslim sultans, a Hindu empire of such a large area was established. The only Hindu empire of such a large area was Vijayanagar Empire in the south.

He defeated Delhi Sultan Ibrahim Lodi twice in the battles of Khatauli and Bari and defeated the Sultan of Gujarat and stopped him from moving towards Mewar. Rana completely defeated Babar in the battle of Khanwa and won the fort of Bayana from Babar. Thus Rana Sanga left an indelible mark on Indian history. He was the most powerful ruler of the 16th century. He had 80 wounds on his body. He was given the title of Hindupat. He is counted in history as a great hero and a brave man.


The Fascinating History of Sanga's Battles
Maharana Sanga's kingdom was surrounded by the territories of the Mughal sultans of Delhi, Gujarat, and Malwa. At that time, Sikandar Lodi ruled Delhi, Mahmud Shah Begada ruled Gujarat, and Nasiruddin Khilji was the sultan of Malwa. Despite fighting against the combined forces of all three sultans at once, Maharana Sanga emerged victorious.

In the battle against Sultan Ibrahim Lodi at the plains of Khatoli near Bundi in 1517 CE (V.S. 1574), Ibrahim Lodi was defeated and fled. Maharana Sanga had already lost one eye in his youth due to infighting among his brothers, and in this battle, his right hand was severed by a sword. Additionally, an arrow struck his knee, leaving him permanently lame.


Victory Over Gujarat’s Sultan Muzaffar
Maharana Sanga avenged his humiliation by defeating Sultan Muzaffar of Gujarat in battles at Idar, Ahmednagar, and Bisalnagar. He reinstated his loyal vassal, Rai Mal Rathore, on the throne of Idar.

The jagirdar of Ahmednagar, Nizam-ul-Mulk, fled to the fort of Ahmednagar and awaited reinforcements from the Sultan. After placing Rai Mal on the throne of Idar, Maharana besieged Ahmednagar. The Mughals shut the gates of the fort and began fighting. In this battle, Maharana’s renowned commander, Dungar Singh Chauhan (of Wagad), was severely wounded, and many of his brothers and sons were killed.

Dungar Singh’s son, Kanha Singh, displayed extraordinary bravery. When the war elephants failed to break the iron-spiked gates of the fort, Kanha Singh stood before the spikes and ordered the mahout to drive the elephant over his body. The elephant crushed Kanha Singh, tearing his body apart on the spikes, but the gates were breached. This act of sacrifice ignited a fierce spirit in the Mewari army, who stormed the fort with drawn swords and slaughtered the Mughal forces.

Nizam-ul-Mulk (also known as Mubariz-ul-Mulk) was severely wounded, and the Sultan’s entire army scattered, fleeing toward Ahmedabad.


Battle with Sultan Mahmud of Malwa (V.S. 1576)
Maharana Sanga, with an army of 50,000, marched to aid the king of Gagron against Sultan Mahmud of Malwa. In this battle, Sultan Mahmud was badly injured. Maharana had him carried to his tent, treated his wounds, and then kept him imprisoned in Chittorgarh for three months. Later, after receiving war expenses, he sent Mahmud back to Mandu with a thousand Rajput soldiers.

As a token of submission, Sultan Mahmud presented Maharana with a gem-studded crown and a golden belt, which had been royal insignias of the Malwa sultans since the time of Sultan Hushang.

Before facing Emperor Babur, Rana Sanga had fought 18 major battles against the sultans of Delhi and Malwa. Once, in V.S. 1576, he even captured Sultan Mahmud II of Malwa in battle but later released him without any conditions.


Related to Mirabai:
The eldest son of Maharana Sangha was named Bhojraj, who was married to Mirabai, the daughter of Ratan Singh, the younger brother of Rao Viramdev of Merta. Mirabai was the only daughter of Ratan Singh, the fourth son of Rao Duda of Merta.

After her mother's death in childhood, Mirabai was brought up by Rao Duda himself.

Mirabai was married to Prince Bhojraj, the son of Maharana Sangha, in Vikram Samvat 1573 (1516 CE). A few years after the marriage, Prince Bhojraj passed away. Mirabai had been devoted to Lord Krishna since childhood. Her father, Ratan Singh, died in the battle between Rana Sangha and Babur.

After Maharana Sangha's death, his younger son Ratan Singh succeeded him. When Ratan Singh died in Vikram Samvat 1588 (1531 CE), Vikramaditya ascended the throne of Mewar. Mirabai's exceptional devotion and hymns gained widespread fame, attracting saints and devotees from far and wide. This displeased Maharana Vikramaditya, who subjected her to various hardships, even attempting to poison her, but all his efforts failed.

Seeing her plight, Rao Viramdev called Mirabai back to Merta. When Rao Maldev of Jodhpur seized Merta from Viramdev, Mirabai went on a pilgrimage and eventually settled in Dwarka, where she passed away in Vikram Samvat 1603 (1546 CE).


Battle of Khanwa:

Babur aimed to conquer all of India, while Rana Sangha sought to establish a Hindu kingdom over the ruins of the Turk-Afghan empire. As a result, the two armies clashed on 17th March 1527 CE at Khanwa.

In this battle, Mahmud Lodi supported Rana Sangha. News of Rana’s united front demoralized Babur’s soldiers. To boost their morale, Babur banned alcohol consumption and destroyed all liquor containers, taking an oath to abstain from drinking. He also abolished the tamgha tax (a trade tax) for Muslims.

Using the same strategy as in the Battle of Panipat, Babur defeated Sangha. Rana Sangha was severely wounded in battle but was rescued by his allies. Later, he was poisoned by one of his own chieftains, leading to his death. After his victory at Khanwa, Babur assumed the title of "Ghazi" (holy warrior).


Preparations and Strategies of Both Sides:

Maharana Sangha’s Preparations:

Formation of the Rajput Confederacy:
Sangha successfully united almost all major Rajput rulers, including:

  • Rathores of Marwar (Jodhpur)

  • Kachwahas of Amer (Jaipur)

  • Hadas of Bundi

  • Deoras of Sirohi

  • Medini Rai (Ruler of Chanderi)

  • Afghan chief Hasan Khan Mewati

Military Strength:
Approx. 80,000 soldiers and 500 war elephants, consisting of heavy cavalry and elephant units.

Strategy:
Traditional Rajput warfare—direct assault to overpower and expel the enemy. Their goal was to defeat Babur and drive him out of North India.


Babur’s Preparations:

Military Strength:
Around 60,000 soldiers, but equipped with advanced artillery and Turko-Mongol warfare techniques.

Technological Advantages:

  • Cannons and musketeers (Tufangchi)

  • Tulghuma tactic (feigned retreat and encirclement)

  • Araba tactic (defensive wagon fortifications)

Morale-Boosting Measures:

  • Declared Jihad (to inspire Islamic warriors)

  • Banned alcohol (though Babur himself was an addict)


Maharana Sanga's Priceless Thoughts and Inspiring Anecdotes:--

Tales of Bravery and Courage

  1. "A dream seen with one eye, fulfilled with all might"
    When Prithviraj attacked Sanga with poisoned arrows, leaving him severely wounded, the physicians doubted his survival. But Sanga responded:

    "Rajputs die, they never surrender. I still have one eye left, and it will witness Mewar's victory."
    Not only did he recover, but he also became Mewar's most powerful ruler.
  2. Deciding to Fight Despite Injuries
    During the Battle of Khatoli, when Sanga was critically injured, his soldiers wanted to retreat. He declared:

    "As long as I have my last breath, I will not let Mewar’s flag fall. Either victory or martyrdom!"
    This spirit reinvigorated his troops.

Wisdom in Statesmanship

  1. "Respect Even for the Enemy"
    After capturing Sultan Mahmud Khilji of Malwa, his advisors urged him to execute the Sultan. Sanga said:

    "Defeating an enemy is bravery, but killing an unarmed man is cowardice. We are Rajputs—our courage is our dharma."
    He released Khilji, leading to future friendly relations.
  2. Message of Unity
    While uniting Rajput rulers, Sanga proclaimed:

    "Alone, we are mere rivers, but together, we become an ocean. To face the Mughals, we must unite."
    This statement remains relevant for national unity even today.

Philosophy of Life

  1. "Victory Over Hardships"
    Reflecting on his struggles, Sanga often said:
    *"Remember three things in life:

    • Never accept defeat,

    • Never compromise your principles,

    • Even treat your enemy as a human."*

  2. Sense of Duty
    When his son hesitated before battle, Sanga advised:

    "A Rajput is born for dharma and country. A Rajput who fears death never makes history."

Final Words
Before his last breath after the Battle of Khanwa, wounded Sanga told his generals:
"My defeat is mine alone, not Mewar’s. Even after me, Mewar’s flag must fly high."
This reflects his patriotism and foresight.

  1. "The Mark of a True King"
    Sanga believed:

    "A true king is not one who wears a crown, but one whose heart beats for his people."
    He always prioritized the welfare of farmers and soldiers.

Timeless Lessons

  • Unyielding Resolve: "Once you decide, pursue it with full strength. Obstacles will come, but never surrender."

  • Power of Morality: "Greater than the sword is righteousness. A just king earns his people’s devotion."

  • Unity’s Importance: "A single arrow breaks, but a bundle stands unbroken."

  • Attitude Towards Foes: "Never underestimate the enemy, but never fear them either. Fight with honor, win or lose."


Death:--

In the Battle of Khanwa, an arrow struck Rana Sanga’s face, rendering him unconscious. Sensing the danger, a loyal aide had him secretly carried away from the battlefield while wearing his crown to impersonate him. The loyalist fought and was martyred, and Mewar’s forces lost. After victory, Babur built a tower of severed heads from Mewar’s soldiers.

When Sanga regained consciousness and learned of this, he was enraged. He declared:
"I will not return to Chittor in defeat!"
Gathering his remaining forces, he planned another attack. However, a trusted aide poisoned his meal, leading to his death.

"Eighty wounds scarred his body,
Yet his spirit knew no sorrow."

Jai Mewar!