छत्रपति शिवाजी महाराज

छत्रपति शिवाजी महाराज जी के बारे मेंं

छत्रपति शिवाजी महाराज

छत्रपति शिवाजी महाराज

जन्म: शिवनेरी किला, पुणे जिला, महाराष्ट्र
मृत्यु: 3 अप्रैल, 1680, रायगढ़
पिता: शाहजी भोंसले
माता: जीजाबाई
जीवनसंगी: साईबाई, सोयाराबाई, पुतलाबाई, सकवरबाई, लक्ष्मीबाई, काशीबाई
बच्चे: संभाजी, राजाराम, सखुबाई निम्बालकर, रणुबाई जाधव, अंबिकाबाई महादिक, राजकुमारबाई शिर्के
राष्ट्रीयता: भारतीय
धर्म : हिंदू

जीवन परिचय:--

छत्रपति शिवाजीराजे भोसले भारत के एक महान राजा एवं रणनीतिकार थे जिन्होंने 1674  ई. में पश्चिम भारत में हिन्दवी स्वराज या मराठा साम्राज्य की नींव रखी। इसके लिए उन्होंने मुगल साम्राज्य के शासक औरंगज़ेब से संघर्ष किया। सन् 1674 में रायगढ़ में उनका राज्याभिषेक हुआ और वह "छत्रपति" बने।

छत्रपती शिवाजी महाराज ने अपनी अनुशासित सेना एवं सुसंगठित प्रशासनिक इकाइयों कि सहायता से एक योग्य एवं प्रगतिशील प्रशासन प्रदान किया। उन्होंने समर-विद्या में अनेक नवाचार किए तथा छापामार युध गोरिल्ला युद्धनीति Guerilla Warfare) की नई शैली (शिवसूत्र) विकसित की। गोरिल्ला युद्धनीति/छापामार युद्धनीति के जनक मराठा हि थे। उन्होंने प्राचीन हिन्दू राजनीतिक प्रथाओं तथा दरबारी शिष्टाचारों को पुनर्जीवित किया और मराठी एवं संस्कृत को राजकाज की भाषा बनाया। वे भारतीय स्वाधीनता संग्राम में नायक के रूप में स्मरण किए जाने लगे। बाल गंगाधर तिलक ने राष्ट्रीयता की भावना के विकास के लिए शिवाजीराजे जन्मोत्सव की शुरुआत की

मालोजीराजे भोसले अहमदनगर सल्तनत के एक प्रभावशाली जनरल थे, पुणे चाकण और इंदापुर के देशमुख थे। मालोजीराजे के बेटे शहाजीराजे भी बीजापुर सुल्तान के दरबार में बहुत प्रभावशाली राजनेता थे। शहाजी राजे अपने पत्नी जिजाबाई से शिवाजी का जन्म हुआ।


आरम्भिक जीवन:--

शिवाजी का जन्म 19  फरवरी, 1630  को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। उनके पिता शाहजीराजे भोंसले एक शक्तिशाली सामंत राजा एवं कूर्मि कुल में जन्मे थे। उनकी माता जिजाबाई जाधवराव कुल में उत्पन्न असाधारण प्रतिभाशाली महिला थी। शिवाजी के बड़े भाई का नाम सम्भाजीराजे था जो अधिकतर समय अपने पिता शहाजीराजे भोसले के साथ ही रहते थे। शहाजीराजे कि दूसरी पत्नी तुकाबाई मोहिते थीं। उनसे एक पुत्र हुआ जिसका नाम व्यंकोजीराजे था। शिवाजी महाराज के चरित्र पर माता-पिता का बहुत प्रभाव पड़ा। उनका बचपन उनकी माता के मार्गदर्शन में बीता। उन्होंने राजनीति एवं युद्ध की शिक्षा ली थी। वे उस युग के वातावरण और घटनाओं को भली प्रकार समझने लगे थे। उनके हृदय में स्वाधीनता की लौ प्रज्ज्वलित हो गयी थी। उन्होंने कुछ स्वामिभक्त साथियों का संगठन किया। शिवाजी की माता जीजाबाई बड़ी ही धार्मिक प्रवृत्ति की थी| उनका इनके जीवन पर अत्यधिक अच्छा प्रभाव पड़ा|


वैवाहिक जीवन:--

शिवाजी का विवाह सन् 14  मई 1640 में सइबाई निंबाळकर (सई भोसले) के साथ लाल महल, पुणे में हुआ था। सई भोसले शिवाजी की पहली और प्रमुख पत्नी थीं। वह अपने पति के उत्तराधिकारी सम्भाजी की मां थीं। शिवाजी ने कुल 8 विवाह किए थे। वैवाहिक राजनीति के जरिए उन्होंने सभी मराठा सरदारों को एक छत्र के नीचे लाने में सफलता प्राप्त की।


शिवाजी की पत्नियाँ:--

सईबाई निंबालकर – (सम्भाजी, रानूबाई, सखूबाई, अंबिकाबाई)

सोयराबाई मोहिते– (राजाराम, दीपाबाई )

सकवरबाई गायकवाड – (कमलाबाई)

सगुणाबाई शिर्के – (राजकुवरबाई)

पुतलाबाई पालकर

काशीबाई जाधव

लक्ष्मीबाई विचारे

गुंवांताबाई इंगले


सैनिक वर्चस्व का आरम्भ:--

उस समय बीजापुर का राज्य आपसी संघर्ष तथा विदेशी आक्रमण काल के दौर से गुजर रहा था। ऐसे साम्राज्य के सुल्तान की सेवा करने के बदले उन्होंने मावलों को बीजापुर के खिलाफ़ संगठित करने लगे। मावल प्रदेश पश्चिम घाट से जुड़ा है और कोई १५० किलोमीटर लम्बा और ३० किलोमीटर चौड़ा है। वे संघर्षपूर्ण जीवन व्यतीत करने के कारण कुशल योद्धा माने जाते हैं। इस प्रदेश में मराठा और सभी जाति के लोग रहते हैं। शिवाजी महाराज इन सभी जाति के लोगों को लेकर मावलों (मावळा) नाम देकर सभी को संगठित किया और उनसे सम्पर्क कर उनके प्रदेश से परिचित हो गए थे। मावल युवकों को लाकर उन्होंने दुर्ग निर्माण का कार्य आरम्भ कर दिया था। मावलों का सहयोग शिवाजी महाराज के लिए बाद में उतना ही महत्वपूर्ण साबित हुआ जितना शेरशाह सूरी के लिए अफ़गानों का साथ।


उस समय बीजापुर आपसी संघर्ष तथा मुगलों के आक्रमण से परेशान था। बीजापुर के सुल्तान आदिलशाह ने बहुत से दुर्गों से अपनी सेना हटाकर उन्हें स्थानीय शासकों या सामंतो के हाथ सौंप दिया था। जब आदिलशाह बीमार पड़ा तो बीजापुर में अराजकता फैल गई और शिवाजी महाराज ने अवसर का लाभ उठाकर बीजापुर में प्रवेश का निर्णय लिया। शिवाजी महाराज ने इसके बाद के दिनों में बीजापुर के दुर्गों पर अधिकार करने की नीति अपनाई। सबसे पहला दुर्ग था रोहिदेश्वर का दुर्ग।


दुर्गों पर नियंत्रण:--

रोहिदेश्वर का दुर्ग सबसे पहला दुर्ग था जिसके शिवाजी महाराज ने सबसे पहले अधिकार किया था। उसके बाद तोरणा का दुर्ग जो पुणे के दक्षिण पश्चिम में 30 किलोमीटर की दूरी पर था। शिवाजी ने सुल्तान आदिलशाह के पास अपना दूत भेजकर खबर भिजवाई की वे पहले किलेदार की तुलना में बेहतर रकम देने को तैयार हैं और यह क्षेत्र उन्हें सौंप दिया जाए। उन्होंने आदिलशाह के दरबारियों को पहले ही रिश्वत देकर अपने पक्ष में कर लिया था और अपने दरबारियों की सलाह के मुताबिक आदिलशाह ने शिवाजी महाराज को उस दुर्ग का अधिपति बना दिया। उस दुर्ग में मिली सम्पत्ति से शिवाजी महाराज ने दुर्ग की सुरक्षात्मक कमियों की मरम्मत का काम करवाया। इससे कोई 10 किलोमीटर दूर राजगढ़ का दुर्ग था और शिवाजी महाराज ने इस दुर्ग पर भी अधिकार कर लिया।शिवाजी महाराज की इस साम्राज्य विस्तार की नीति की भनक जब आदिलशाह को मिली तो वह क्षुब्ध हुआ। उसने शाहजी राजे को अपने पुत्र को नियन्त्रण में रखने को कहा। शिवाजी महाराज ने अपने पिता की परवाह किए बिना अपने पिता के क्षेत्र का प्रबन्ध अपने हाथों में ले लिया और नियमित लगान बन्द कर दिया। राजगढ़ के बाद उन्होंने चाकन के दुर्ग पर अधिकार कर लिया और उसके बाद कोंडना के दुर्ग पर अधिकार किया। परेशान होकर सबसे काबिल मिर्जाराजा जयसिंह को भेजकर शिवाजी के २३ किलों पर कब्जा किया। उसने पुरंदर के किले को नष्ट कर दिया। शिवाजी को इस संधि कि शर्तो को मानते हुए अपने पुत्र संभाजी को मिर्जाराजा जयसिंह को सौपना पड़ा। बाद में शिवाजी महाराज के मावला तानाजी मालुसरे ने कोंढाणा दुर्ग पर कब्जा किया पर उस युद्ध में वह वीरगति को प्राप्त हुआ उसकी याद में कोंडना पर अधिकार करने के बाद उसका नाम सिंहगढ़ रखा गया।


शाहजी राजे को पुणे और सूपा की जागीरदारी दी गई थी और सूपा का दुर्ग उनके सम्बंधी बाजी मोहिते के हाथ में थी। शिवाजी महाराज ने रात के समय सूपा के दुर्ग पर आक्रमण करके दुर्ग पर अधिकार कर लिया और बाजी मोहिते को शाहजी राजे के पास कर्नाटक भेज दिया। उसकी सेना का कुछ भाग भी शिवाजी महाराज की सेवा में आ गया। इसी समय पुरन्दर के किलेदार की मृत्यु हो गई और किले के उत्तराधिकार के लिए उसके तीनों बेटों में लड़ाई छिड़ गई। दो भाइयों के निमंत्रण पर शिवाजी महाराज पुरन्दर पहुंचे और कूटनीति का सहारा लेते हुए उन्होंने सभी भाइयों को बन्दी बना लिया। इस तरह पुरन्दर के किले पर भी उनका अधिकार स्थापित हो गया। 1647 ईस्वी तक वे चाकन से लेकर नीरा तक के भूभाग के भी अधिपति बन चुके थे। अपनी बढ़ी सैनिक शक्ति के साथ शिवाजी महाराज ने मैदानी इलाकों में प्रवेश करने की योजना बनाई।


एक अश्वारोही सेना का गठन कर शिवाजी महाराज ने आबाजी सोन्देर के नेतृत्व में कोंकण के विरुद्ध एक सेना भेजी। आबाजी ने कोंकण सहित नौ अन्य दुर्गों पर अधिकार कर लिया। इसके अलावा ताला, मोस्माला और रायटी के दुर्ग भी शिवाजी महाराज के अधीन आ गए थे। लूट की सारी सम्पत्ति रायगढ़ में सुरक्षित रखी गई। कल्याण के गवर्नर को मुक्त कर शिवाजी महाराज ने कोलाबा की ओर रुख किया और यहां के प्रमुखों को विदेशियों के खिलाफ़ युद्ध के लिए उकसाया।


शाहजी की बन्दी और युद्धविराम:--

बीजापुर का सुल्तान शिवाजी महाराज की हरकतों से पहले ही आक्रोश में था। उसने शिवाजी महाराज के पिता को बन्दी बनाने का आदेश दे दिया। शाहजी राजे उस समय कर्नाटक में थे और एक विश्वासघाती सहायक बाजी घोरपड़े द्वारा बन्दी बनाकर बीजापुर लाए गए। उन पर यह भी आरोप लगाया गया कि उन्होंने कुतुबशाह की सेवा प्राप्त करने की कोशिश की थी जो गोलकुंडा का शासक था और इस कारण आदिलशाह का शत्रु। बीजापुर के दो सरदारों की मध्यस्थता के बाद शाहाजी महाराज को इस शर्त पर मुक्त किया गया कि वे शिवाजी महाराज पर लगाम कसेंगे। अगले चार वर्षों तक शिवाजी महाराज ने बीजीपुर के खिलाफ़ कोई आक्रमण नहीं किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सेना संगठित की।


प्रभुता का विस्तार:--

शाहजी की मुक्ति की शर्तों के मुताबिक शिवाजीराजे ने बीजापुर के क्षेत्रों पर आक्रमण तो नहीं किया पर उन्होंने दक्षिण-पश्चिम में अपनी शक्ति बढ़ाने की चेष्टा की। पर इस क्रम में जावली का राज्य बाधा का काम कर रहा था। यह राज्य सातारा के सुदूर उत्तर पश्चिम में वामा और कृष्णा नदी के बीच में स्थित था। यहाँ का राजा चन्द्रराव मोरे था जिसने ये जागीर शिवाजी से प्राप्त की थी। शिवाजी ने मोरे शासक चन्द्रराव को स्वराज में शमिल होने को कहा पर चन्द्रराव बीजापुर के सुल्तान के साथ मिल गया। सन् 1656  में शिवाजी ने अपनी सेना लेकर जावली पर आक्रमण कर दिया। चन्द्रराव मोरे और उसके दोनों पुत्रों ने शिवाजी के साथ लड़ाई की पर अन्त में वे बन्दी बना लिए गए पर चन्द्रराव भाग गया। स्थानीय लोगों ने शिवाजी के इस कृत्य का विरोध किया पर वे विद्रोह को कुचलने में सफल रहे। इससे शिवाजी को उस दुर्ग में संग्रहित आठ वंशों की सम्पत्ति मिल गई। इसके अलावा कई मावल सैनिक मुरारबाजी देशपांडे भी शिवाजी की सेना में सम्मिलित हो गए।


मुगलों से पहली मुठभेड़:--

शिवाजी के बीजापुर तथा मुगल दोनों शत्रु थे। उस समय शहजादा औरंगजेब दक्कन का सूबेदार था। इसी समय 1 नवम्बर 1656 को बीजापुर के सुल्तान आदिलशाह की मृत्यु हो गई जिसके बाद बीजापुर में अराजकता का माहौल पैदा हो गया। इस स्थिति का लाभ उठाकर औरंगज़ेब ने बीजापुर पर आक्रमण कर दिया और शिवाजी ने औरंगजेब का साथ देने की बजाय उसपर धावा बोल दिया। उनकी सेना ने जुन्नार नगर पर आक्रमण कर ढेर सारी सम्पत्ति के साथ 200 घोड़े लूट लिए। अहमदनगर से 800 घोड़े, चार हाथी के अलावा उन्होंने गुण्डा तथा रेसिन के दुर्ग पर भी लूटपाट मचाई। इसके परिणामस्वरूप औरंगजेब शिवाजी से खफा हो गया और मैत्री वार्ता समाप्त हो गई। शाहजहां के आदेश पर औरंगजेब ने बीजापुर के साथ सन्धि कर ली और इसी समय शाहजहां बीमार पड़ गया। उसके व्याधिग्रस्त होते ही औरंगज़ेब उत्तर भारत चला गया और वहां शाहजहां को कैद करने के बाद मुगल साम्राज्य का शाह बन गया।


कोंकण पर अधिकार:--

दक्षिण भारत में औरंगजेब की अनुपस्थिति और बीजापुर की डावाडोल राजनीतिक स्थित को जानकर शिवाजी ने समरजी को जंजीरा पर आक्रमण करने को कहा। परंतु जंजीरा के सिद्दियों के साथ उनकी लड़ाई कई दिनों तक चली। इसके बाद शिवाजी ने खुद जंजीरा पर आक्रमण किया और दक्षिण कोंकण पर अधिकार कर लिया और दमन के पुर्तगालियों से वार्षिक कर एकत्र किया। कल्याण तथा भिवण्डी पर अधिकार करने के बाद वहां नौसैनिक अड्डा बना लिया। इस समय तक शिवाजी 40 दुर्गों के मालिक बन चुके थे।


बीजापुर से संघर्ष:--

इधर औरंगजेब के आगरा (उत्तर की ओर) लौट जाने के बाद बीजापुर के सुल्तान ने भी राहत की सांस ली। अब शिवाजी ही बीजापुर के सबसे प्रबल शत्रु रह गए थे। शाहजी को पहले ही अपने पुत्र को नियन्त्रण में रखने को कहा गया था पर शाहजी ने इसमें अपनी असमर्थता जाहिर की। शिवाजी से निपटने के लिए बीजापुर के सुल्तान ने अब्दुल्लाह भटारी (अफ़ज़ल खां) को शिवाजी के विरूद्ध भेजा। अफ़जल ने 120000  सैनिकों के साथ 1659 में कूच किया। तुलजापुर के मन्दिरों को नष्ट करता हुआ वह सतारा के 30 किलोमीटर उत्तर वाई, शिरवल के नजदीक तक आ गया। पर शिवाजी प्रतापगढ़ के दुर्ग पर ही रहे। अफजल खां ने अपने दूत कृष्णजी भास्कर को सन्धि-वार्ता के लिए भेजा। उसने उसके मार्फत ये सन्देश भिजवाया कि अगर शिवाजी बीजापुर की अधीनता स्वीकार कर ले तो सुल्तान उसे उन सभी क्षेत्रों का अधिकार दे देंगे जो शिवाजी के नियन्त्रण में हैं। साथ ही शिवाजी को बीजापुर के दरबार में एक सम्मानित पद प्राप्त होगा। हालांकि शिवाजी के मंत्री और सलाहकार अस सन्धि के पक्ष में थे पर शिवाजी को ये वार्ता रास नहीं आई। उन्होंने कृष्णजी भास्कर को उचित सम्मान देकर अपने दरबार में रख लिया और अपने दूत गोपीनाथ को वस्तुस्थिति का जायजा लेने अफजल खां के पास भेजा। गोपीनाथ और कृष्णजी भास्कर से शिवाजी को ऐसा लगा कि सन्धि का षडयन्त्र रचकर अफजल खां शिवाजी को बन्दी बनाना चाहता है। अतः उन्होंने युद्ध के बदले अफजल खां को एक बहुमूल्य उपहार भेजा और इस तरह अफजल खां को सन्धि वार्ता के लिए राजी किया। सन्धि स्थल पर दोनों ने अपने सैनिक घात लगाकर रखे थे मिलने के स्थान पर जब दोनों मिले तब अफजल खां ने अपने कट्यार से शिवाजी पे वार किया बचाव में शिवाजी ने अफजल खां को अपने वस्त्रों वाघनखो से मार दिया (10 नवम्बर 1659)।


अफजल खां की मृत्यु के बाद शिवाजी ने पन्हाला के दुर्ग पर अधिकार कर लिया। इसके बाद पवनगढ़ और वसंतगढ़ के दुर्गों पर अधिकार करने के साथ ही साथ उन्होंने रूस्तम खां के आक्रमण को विफल भी किया। इससे राजापुर तथा दावुल पर भी उनका कब्जा हो गया। अब बीजापुर में आतंक का माहौल पैदा हो गया और वहां के सामन्तों ने आपसी मतभेद भुलाकर शिवाजी पर आक्रमण करने का निश्चय किया। 2 अक्टूबर 1665 को बीजापुरी सेना ने पन्हाला दुर्ग पर अधिकार कर लिया। शिवाजी संकट में फंस चुके थे पर रात्रि के अंधकार का लाभ उठाकर वे भागने में सफल रहे। बीजापुर के सुल्तान ने स्वयं कमान सम्हालकर पन्हाला, पवनगढ़ पर अपना अधिकार वापस ले लिया, राजापुर को लूट लिया और श्रृंगारगढ़ के प्रधान को मार डाला। इसी समय कर्नाटक में सिद्दीजौहर के विद्रोह के कारण बीजापुर के सुल्तान ने शिवाजी के साथ समझौता कर लिया। इस सन्धि में शिवाजी के पिता शाहजी ने मध्यस्थता का काम किया। सन् 1662 में हुई इस सन्धि के अनुसार शिवाजी को बीजापुर के सुल्तान द्वारा स्वतंत्र शासक की मान्यता मिली। इसी सन्धि के अनुसार उत्तर में कल्याण से लेकर दक्षिण में पोण्डा तक (250 किलोमीटर) का और पूर्व में इन्दापुर से लेकर पश्चिम में दावुल तक (140 किलोमीटर) का भूभाग शिवाजी के नियन्त्रण में आ गया। शिवाजी की सेना में इस समय तक 30000  पैदल और1000 घुड़सवार हो गए थे।


मुगलों से संघर्ष:--

शिवाजी द्वारा अफजल खान का वध ; २०वीं शताब्दी के आरम्भिक काल में सालाराम हलदन्कर द्वारा चित्रित)

उत्तर भारत में बादशाह बनने की होड़ खत्म होने के बाद औरंगजेब का ध्यान दक्षिण की तरफ गया। वो शिवाजी की बढ़ती प्रभुता से परिचित था और उसने शिवाजी पर नियन्त्रण रखने के उद्देश्य से अपने मामा शाइस्ता खाँ को दक्षिण का सूबेदार नियुक्त किया। शाइस्का खाँ अपने 150000  फ़ौज लेकर सूपन और चाकन के दुर्ग पर अधिकार कर पूना पहुंच गया। उसने ३ साल तक मावल में लुटमार कि। एक रात शिवाजी ने अपने 350 मवलो के साथ उन पर हमला कर दिया। शाइस्ता तो खिड़की के रास्ते बच निकलने में कामयाब रहा पर उसे इसी क्रम में अपनी चार अंगुलियों से हाथ धोना पड़ा। शाइस्ता खाँ के पुत्र अबुल फतह तथा चालीस रक्षकों और अनगिनत सैनिकों का कत्ल कर दिया गया। यहां पर मराठों ने अंधेरे मे स्त्री पुरूष के बीच भेद न कर पाने के कारण खान के जनान खाने की बहुत सी औरतों को मार डाला था। इस घटना के बाद औरंगजेब ने शाइस्ता को दक्कन के बदले बंगाल का सूबेदार बना दिया और शाहजादा मुअज्जम शाइस्ता की जगह लेने भेजा गया।


सूरत में लूट:--

इस जीत से शिवाजी की प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई। 6 साल शाईस्ता खान ने अपनी 150000 फ़ौज लेकर राजा शिवाजी का पुरा मुलुख जलाकर तबाह कर दिया था। इस लिए उस् का हर्जाना वसूल करने के लिए शिवाजी ने मुगल क्षेत्रों में लूटपाट मचाना आरम्भ किया। सूरत उस समय पश्चिमी व्यापारियों का गढ़ था और हिन्दुस्तानी मुसलमानों के लिए हज पर जाने का द्वार। यह एक समृद्ध नगर था और इसका बंदरगाह बहुत महत्वपूर्ण था। शिवाजी ने चार हजार की सेना के साथ 1664 में छः दिनों तक सूरत के धनाड्य व्यापारियों को लूटा। आम आदमी को उन्होनें नहीं लूटा और फिर लौट गए। इस घटना का ज़िक्र डच तथा अंग्रेजों ने अपने लेखों में किया है। उस समय तक यूरोपीय व्यापारियों ने भारत तथा अन्य एशियाई देशों में बस गये थे। नादिर शाह के भारत पर आक्रमण करने तक (1739) किसी भी य़ूरोपीय शक्ति ने भारतीय मुगल साम्राज्य पर आक्रमण करने की नहीं सोची थी।


सूरत में शिवाजी की लूट से खिन्न होकर औरंगजेब ने इनायत खाँ के स्थान पर गयासुद्दीन खां को सूरत का फौजदार नियुक्त किया। और शहजादा मुअज्जम तथा उपसेनापति राजा जसवंत सिंह की जगह दिलेर खाँ और राजा जयसिंह की नियुक्ति की गई। राजा जयसिंह ने बीजापुर के सुल्तान, यूरोपीय शक्तियाँ तथा छोटे सामन्तों का सहयोग लेकर शिवाजी पर आक्रमण कर दिया। इस युद्ध में शिवाजी को हानि होने लगी और हार की सम्भावना को देखते हुए शिवाजी ने सन्धि का प्रस्ताव भेजा। जून 1665 में हुई इस सन्धि के मुताबिक शिवाजी 23 दुर्ग मुग़लों को दे देंगे और इस तरह उनके पास केवल 12  दुर्ग बच जाएँगे। इन 23 दुर्गों से होने वाली आमदनी 4 लाख हूण सालाना थी। बालाघाट और कोंकण के क्षेत्र शिवाजी को मिलेंगे पर उन्हें इसके बदले में 13 किस्तों में 40 लाख हूण अदा करने होंगे। इसके अलावा प्रतिवर्ष 5 लाख हूण का राजस्व भी वे देंगे। शिवाजी स्वयं औरंगजेब के दरबार में होने से मुक्त रहेंगे पर उनके पुत्र शम्भाजी को मुगल दरबार में खिदमत करनी होगी। बीजापुर के ख़िलाफ़ शिवाजी मुगलों का साथ देंगे।


आगरा में आमंत्रण और पलायन:--

शिवाजी को आगरा बुलाया गया जहाँ उन्हें लगा कि उन्हें उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। इसके विरोध में उन्होंने अपना रोश भरे दरबार में दिखाया और औरंगजेब पर विश्वासघात का आरोप लगाया। औरंगजेब इससे क्षुब्ध हुआ और उसने शिवाजी को नजरबन्द कर दिया और उनपर 5000 सैनिकों के पहरे लगा दिये। कुछ ही दिनों बाद (18 अगस्त 1666 को) राजा शिवाजी को मार डालने का इरादा औरंगजेब का था। लेकिन अपने अदम्य साहस ओर युक्ति के साथ शिवाजी और सम्भाजी दोनों इससे भागने में सफल रहे [17 आगस्त 1666 । सम्भाजी को मथुरा में एक विश्वासी ब्राह्मण के यहाँ छोड़ शिवाजी महाराज बनारस, गये, पुरी होते हुए सकुशल राजगढ़ पहुँच गए [2 सितम्बर 1666]। इससे मराठों को नवजीवन सा मिल गया। औरंगजेब ने जयसिंह पर शक करके उसकी हत्या विष देकर करवा डाली। जसवंत सिंह के द्वारा पहल करने के बाद सन् 1668 में शिवाजी ने मुगलों के साथ दूसरी बार सन्धि की। औरंगजेब ने शिवाजी को राजा की मान्यता दी। शिवाजी के पुत्र शम्भाजी को 5000 की मनसबदारी मिली और शिवाजी को पूना, चाकन और सूपा का जिला लौटा दिया गया। पर, सिंहगढ़ और पुरन्दर पर मुग़लों का अधिपत्य बना रहा। सन् 1670  में सूरत नगर को दूसरी बार शिवाजी ने लूटा। नगर से 132 लाख की सम्पत्ति शिवाजी के हाथ लगी और लौटते वक्त उन्होंने मुगल सेना को सूरत के पास फिर से हराया।


राज्याभिषेक:--

सन् 1674  तक शिवाजी ने उन सारे प्रदेशों पर अधिकार कर लिया था जो पुरन्दर की सन्धि के अन्तर्गत उन्हें मुग़लों को देने पड़े थे। पश्चिमी महाराष्ट्र में स्वतंत्र हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के बाद शिवाजी ने अपना राज्याभिषेक करना चाहा, परन्तु महाराष्ट्र के ब्राहमणो ने शिवाजी का राज्याभिषेक करने से यह कह कर मना किया की वे क्षत्रिय जाती से नहीं हैं I शिवाजी के निजी सचिव बालाजी जी ने काशी से गागाभट्ट नामक पंडित को बुलाकर अपना राज्याभिषेक कारवाया। विभिन्न राज्यों के दूतों, प्रतिनिधियों के अलावा विदेशी व्यापारियों को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया। पर उनके राज्याभिषेक के 12 दिन बाद ही उनकी माता का देहांत हो गया था इस कारण से 4 अक्टूबर 1674 को दूसरी बार शिवाजी ने छत्रपति की उपाधि ग्रहण की। दो बार हुए इस समारोह में लगभग 50 लाख रुपये खर्च हुए। इस समारोह में हिन्दवी स्वराज की स्थापना का उद्घोष किया गया था। विजयनगर के पतन के बाद दक्षिण में यह पहला हिन्दू साम्राज्य था। एक स्वतंत्र शासक की तरह उन्होंने अपने नाम का सिक्का चलवाया। इसके बाद बीजापुर के सुल्तान ने कोंकण विजय के लिए अपने दो सेनाधीशों को शिवाजी के विरुद्ध भेजा पर वे असफल रहे। 


दक्षिण में विजय:--

सन् 1677-78  में शिवाजी का ध्यान कर्नाटक की ओर गया। बम्बई के दक्षिण में कोंकण, तुंगभद्रा नदी के पश्चिम में बेळगांव तथा धारवाड़ का क्षेत्र, मैसूर, वैलारी, त्रिचूर तथा जिंजी पर अधिकार करने के बाद 3 अप्रैल, 1680 को शिवाजी का देहान्त हो गया।


मृत्यु और उत्तराधिकार:--

विष दिलाने के बाद शिवाजी महाराज की मृत्यु 3 अप्रैल 1680 में हुई। उस समय शिवाजी के उत्तराधिकार संभाजी को मिले। शिवाजी के ज्येष्ठ पुत्र संभाजी थे और दूसरी पत्नी से राजाराम नाम एक दूसरा पुत्र था। उस समय राजाराम की उम्र मात्र 10  वर्ष थी अतः मराठों ने शम्भाजी को राजा मान लिया। उस समय औरंगजेब राजा शिवाजी का देहान्त देखकर अपनी पूरे भारत पर राज्य करने कि अभिलाषा से अपनी 500000  सेना सागर लेकर दक्षिण भारत जीतने निकला। औरंगजेब ने दक्षिण में आते ही अदिल्शाही 2 दिनो में और कुतुबशाही 1 ही दिनो में खतम कर दी। पर राजा सम्भाजी के नेतृत्व में मराठाओ ने 9  साल युद्ध करते हुये अपनी स्वतन्त्रता बरकरा‍र रखी। औरंगजेब के पुत्र शहजादा अकबर ने औरंगजेब के ख़िलाफ़ विद्रोह कर दिया। संभाजी ने उसको अपने यहाँ शरण दी। औरंगजेब ने अब फिर जोरदार तरीके से संभाजी के ख़िलाफ़ आक्रमण करना शुरु किया। उसने अन्ततः 1689 में संभाजी के बीवी के सगे भाई याने गणोजी शिर्के की मुखबरी से संभाजी को मुकरव खाँ द्वारा बन्दी बना लिया। औरंगजेब ने राजा संभाजी से बदसलूकी की और बुरा हाल कर के मार दिया। अपनी राजा कि औरंगजेब द्वारा की गई बदसलूूूकी और नृृृृृृशंसता द्वारा मारा हुआ देखकर पूरा मराठा स्वराज्य क्रोधित हुआ। उन्होने अपनी पुरी ताकत से राजाराम के नेतृत्व में मुगलों से संघर्ष जारी रखा। १७०० इस्वी में राजाराम की मृत्यु हो गई। उसके बाद राजाराम की पत्नी ताराबाई ४ वर्षीय पुत्र शिवाजी द्वितीय की संरक्षिका बनकर राज करती रही। आखिरकार २५ साल मराठा स्वराज्य के युद्ध लड के थके हुये औरंगजेब की उसी छ्त्रपति शिवाजी के स्वराज्य में दफन हुये।


शासन और व्यक्तित्व:--

शिवाजी को एक कुशल और प्रबुद्ध सम्राट के रूप में जाना जाता है। यद्यपि उनको अपने बचपन में पारम्परिक शिक्षा कुछ खास नहीं मिली थी, पर वे भारतीय इतिहास और राजनीति से सुपरिचित थे। उन्होंने शुक्राचार्य तथा कौटिल्य को आदर्श मानकर कूटनीति का सहारा लेना कई बार उचित समझा था। अपने समकालीन मुगलों की तरह वह भी निरंकुश शासक थे, अर्थात शासन की समूची बागडोर राजा के हाथ में ही थी। पर उनके प्रशासकीय कार्यों में मदद के लिए आठ मंत्रियों की एक परिषद थी जिन्हें अष्टप्रधान कहा जाता था। इसमें मंत्रियों के प्रधान को पेशवा कहते थे जो राजा के बाद सबसे प्रमुख हस्ती था। अमात्य वित्त और राजस्व के कार्यों को देखता था तो मंत्री राजा की व्यक्तिगत दैनन्दिनी का खयाल रखाता था। सचिव दफ़तरी काम करते थे जिसमे शाही मुहर लगाना और सन्धि पत्रों का आलेख तैयार करना शामिल होते थे। सुमन्त विदेश मंत्री था। सेना के प्रधान को सेनापति कहते थे। दान और धार्मिक मामलों के प्रमुख को पण्डितराव कहते थे। न्यायाधीश न्यायिक मामलों का प्रधान था।


मराठा साम्राज्य तीन या चार विभागों में विभक्त था। प्रत्येक प्रान्त में एक सूबेदार था जिसे प्रान्तपति कहा जाता था। हरेक सूबेदार के पास भी एक अष्टप्रधान समिति होती थी। कुछ प्रान्त केवल करदाता थे और प्रशासन के मामले में स्वतंत्र। न्यायव्यवस्था प्राचीन पद्धति पर आधारित थी। शुक्राचार्य, कौटिल्य और हिन्दू धर्मशास्त्रों को आधार मानकर निर्णय दिया जाता था। गांव के पटेल फौजदारी मुकदमों की जांच करते थे। राज्य की आय का साधन भूमि से प्राप्त होने वाला कर था पर चौथ और सरदेशमुखी से भी राजस्व वसूला जाता था। 'चौथ' पड़ोसी राज्यों की सुरक्षा की गारंटी के लिए वसूले जाने वाला कर था। शिवाजी अपने को मराठों का सरदेशमुख कहते थे और इसी हैसियत से सरदेशमुखी कर वसूला जाता था।


राजमुद्रा:--

शिवाजी की राजमुद्रा संस्कृत में लिखी हुई एक अष्टकोणीय मुहर (seal) थी जिसका उपयोग वे अपने पत्रों एवं सैन्यसामग्री पर करते थे। उनके हजारों पत्र प्राप्त हैं जिन पर राजमुद्रा लगी हुई है। माना जाता है कि शिवाजी के पिता शाहजीराजे भोसले ने यह राजमुद्रा उन्हें तब प्रदान की थी जब शाहजी ने जीजाबाई और तरुण शिवाजी को पुणे की जागीर संभालने के लिए भेजा था। जिस सबसे पुराने पत्र पर यह राजमुद्रा लगी है वह सन १६३९ का है। मुद्रा पर लिखा वाक्य निम्नलिखित है-


प्रतिपच्चंद्रलेखेव वर्धिष्णुर्विश्ववंदिता शाहसुनोः शिवस्यैषा मुद्रा भद्राय राजते।

(अर्थ : जिस प्रकार बाल चन्द्रमा प्रतिपद (धीरे-धीरे) बढ़ता जाता है और सारे विश्व द्वारा वन्दनीय होता है, उसी प्रकार शाहजी के पुत्र शिव की यह मुद्रा भी बढ़ती जाएगी।)


धार्मिक नीति:--

शिवाजी एक धर्मपरायण हिन्दु शासक थे तथा वह धार्मिक सहिष्णु भी थे। उनके साम्राज्य में मुसलमानों को धार्मिक स्वतंत्रता थी। कई मस्जिदों के निर्माण के लिए शिवाजी ने अनुदान दिया। हिन्दू पण्डितों की तरह मुसलमान सन्तों और फ़कीरों को भी सम्मान प्राप्त था। उनकी सेना में मुसलमान सैनिक भी थे। शिवाजी हिन्दू संस्कृति को बढ़ावा देते थे। पारम्परिक हिन्दू मूल्यों तथा शिक्षा पर बल दिया जाता था। अपने अभियानों का आरम्भ वे प्रायः दशहरा के अवसर पर करते थे।


चरित्र:--

शिवाजी महाराज को अपने पिता से स्वराज की शिक्षा ही मिली जब बीजापुर के सुल्तान ने शाहजी राजे को बन्दी बना लिया तो एक आदर्श पुत्र की तरह उन्होंने बीजापुर के शाह से सन्धि कर शाहजी राजे को छुड़वा लिया। इससे उनके चरित्र में एक उदार अवयव ऩजर आता है। उसेक बाद उन्होंने पिता की हत्या नहीं करवाई जैसा कि अन्य सम्राट किया करते थे। शाहजी राजे के मरने के बाद ही उन्होंने अपना राज्याभिषेक करवाया हालांकि वो उस समय तक अपने पिता से स्वतंत्र होकर एक बड़े साम्राज्य के अधिपति हो गये थे। उनके नेतृत्व को सब लोग स्वीकार करते थे यही कारण है कि उनके शासनकाल में कोई आन्तरिक विद्रोह जैसी प्रमुख घटना नहीं हुई थी।


वह एक अच्छे सेनानायक के साथ एक अच्छे कूटनीतिज्ञ भी थे। कई जगहों पर उन्होंने सीधे युद्ध लड़ने की बजाय कूटनीति से काम लिया था। लेकिन यही उनकी कूटनीति थी, जो हर बार बड़े से बड़े शत्रु को मात देने में उनका साथ देती रही।


शिवाजी महाराज की "गनिमी कावा" नामक कूटनीति, जिसमें शत्रु पर अचानक आक्रमण करके उसे हराया जाता है, विलोभनियता से और आदरसहित याद किया जाता है।


शिवाजी महाराज के गौरव में ये पंक्तियां प्रसिद्ध हैं-


शिवरायांचे आठवावे स्वरुप। शिवरायांचा आठवावा साक्षेप।

शिवरायांचा आठवावा प्रताप। भूमंडळी ॥

प्रमुख तिथियां और घटनाएं:--

19 फरवरी 1630 : शिवाजी महाराज का जन्म।
14 मई 1640 : शिवाजी महाराज और साईबाई का विवाह
1642: शिवाजी और सोयाराबाई का विवाह
1646 : शिवाजी महाराज ने पुणे के पास तोरण दुर्ग पर अधिकार कर लिया।
1656 : शिवाजी महाराज ने चन्द्रराव मोरे से जावली जीता।
10 नवंबर, 1659 : शिवाजी महाराज ने अफजल खान का वध किया।
5 सितंबर, 1659 : संभाजी का जन्म।
1659 : शिवाजी महाराज ने बीजापुर पर अधिकार कर लिया।
6 से 10 जनवरी, 1664 : शिवाजी महाराज ने सूरत पर धावा बोला और बहुत सारी धन-सम्पत्ति प्राप्त की।
1665 : शिवाजी महाराज ने औरंगजेब के साथ पुरन्धर शांति सन्धि पर हस्ताक्षर किया।
1666 : शिवाजी महाराज आगरा कारावास से भाग निकले।
1667 : औरंगजेब राजा शिवाजी महाराज के शीर्षक अनुदान। उन्होंने कहा कि कर लगाने का अधिकार प्राप्त है।
1668 : शिवाजी महाराज और औरंगजेब के बीच शांति सन्धि
1670 : शिवाजी महाराज ने दूसरी बार सूरत पर धावा बोला।
1670: राजाराम का जन्म
1674 : शिवाजी महाराज ने रायगढ़ में 'छत्रपति'की पदवी मिली और राज्याभिषेक करवाया। १८ जून को जीजाबाई की मृत्यु।
3 अप्रैल 1680 : शिवाजी महाराज की मृत्यु।

Biography:--

Chhatrapati Shivajiraje Bhosale was a great king and strategist of India who laid the foundation of Hindavi Swaraj or Maratha Empire in western India in 1674 AD. For this, he fought with Aurangzeb, the ruler of the Mughal Empire. He was crowned in Raigad in 1674 and became "Chhatrapati".

Chhatrapati Shivaji Maharaj provided a capable and progressive administration with the help of his disciplined army and well-organized administrative units. He made many innovations in warfare and developed a new style (Shivsutra) of guerilla warfare. The Marathas were the fathers of guerilla warfare. They revived ancient Hindu political practices and court etiquettes and made Marathi and Sanskrit the language of governance. He came to be remembered as a hero in the Indian freedom struggle. Bal Gangadhar Tilak started Shivajiraje Janmotsav to develop the spirit of nationalism

Malojiraje Bhosale was an influential general of Ahmednagar Sultanate, Deshmukh of Pune Chakan and Indapur. Malojiraje's son Shahajiraje was also a very influential politician in the court of Bijapur Sultan. Shivaji was born to Shahaji Raje and his wife Jijabai.


Early life:--

Shivaji was born on 19 February 1630 in Shivneri Fort. His father Shahajiraje Bhosale was a powerful feudal king and born in the Kurmi clan. His mother Jijabai was an exceptionally talented woman born in the Jadhavrao clan. Shivaji's elder brother's name was Sambhajiraje who lived with his father Shahajiraje Bhosale most of the time. Shahajiraje's second wife was Tukabai Mohite. She had a son named Vyankojiraje. Shivaji Maharaj's character was greatly influenced by his parents. His childhood was spent under the guidance of his mother. He had studied politics and war. He had started understanding the environment and events of that era very well. The flame of independence was ignited in his heart. He organized some loyal companions. Shivaji's mother Jijabai was of a very religious nature. She had a very good influence on his life.

Married life:--

Shivaji was married to Saibai Nimbalkar (Sai ​​Bhosale) on 14 May 1640 in Lal Mahal, Pune. Sai Bhosale was Shivaji's first and main wife. She was the mother of her husband's successor Sambhaji. Shivaji had married a total of 8 times. Through matrimonial politics, he succeeded in bringing all the Maratha chieftains under one umbrella.


Shivaji's wives:--

Saibai Nimbalkar – (Sambhaji, Ranubai, Sakhubai, Ambikabai)

Soyrabai Mohite – (Rajaram, Deepabai)

Sakwarbai Gaikwad – (Kamalabai)

Sagunabai Shirke – (Prince Bai)

Putlabai Palkar

Kashibai Jadhav

Lakshmibai Vichare

Gunwantabai इंग्ले


Beginning of military dominance:--

At that time, the kingdom of Bijapur was going through a period of internal conflict and foreign invasion. Instead of serving the Sultan of such an empire, he started organizing the Mavals against Bijapur. The Maval region is connected to the Western Ghats and is about 150 kilometers long and 30 kilometers wide. They are considered skilled warriors due to their life of struggle. Marathas and people of all castes live in this region. Shivaji Maharaj organized all these people of all castes by naming them Mavals (Mavla) and got acquainted with their region by contacting them. He started the work of building the fort by bringing Maval youths. The support of the Mavals later proved to be as important for Shivaji Maharaj as the support of the Afghans for Sher Shah Suri.

At that time, Bijapur was troubled by internal conflict and the invasion of the Mughals. Sultan Adil Shah of Bijapur had withdrawn his army from many forts and handed them over to the local rulers or feudal lords. When Adil Shah fell ill, anarchy spread in Bijapur and Shivaji Maharaj decided to take advantage of the opportunity and enter Bijapur. In the days that followed, Shivaji Maharaj adopted the policy of capturing the forts of Bijapur. The first fort was the Rohideshwar fort.

Control over forts:--

Rohideshwar fort was the first fort that Shivaji Maharaj captured. After that, Torna fort was 30 kilometers southwest of Pune. Shivaji sent his envoy to Sultan Adil Shah and sent the news that he was ready to pay a better amount than the first fort commander and this area should be handed over to him. He had already bribed Adil Shah's courtiers and won them over to his side and as per the advice of his courtiers, Adil Shah made Shivaji Maharaj the ruler of that fort. Shivaji Maharaj got the security loopholes of the fort repaired with the wealth he got from that fort. Rajgad fort was located about 10 km away from this fort and Shivaji Maharaj captured this fort as well. When Adil Shah got wind of Shivaji Maharaj's policy of expanding his empire, he was furious. He asked Shahaji Raje to keep his son under control. Shivaji Maharaj, without caring for his father, took the management of his father's territory in his own hands and stopped paying regular taxes. After Rajgad, he captured the Chakan fort and then the Kondana fort. Frustrated, he sent the most capable Mirzaraja Jai ​​Singh and captured 23 forts of Shivaji. He destroyed the Purandar fort. Shivaji had to accept the terms of this treaty and hand over his son Sambhaji to Mirzaraja Jai ​​Singh. Later, Shivaji Maharaj's maternal uncle Tanaji Malusare captured the Kondhana fort but he was martyred in that war. In his memory, after capturing Kondana, it was named Sinhagad.

Shahaji Raje was given the jagir of Pune and Supa and the fort of Supa was in the hands of his relative Baji Mohite. Shivaji Maharaj attacked the fort of Supa at night and captured it and sent Baji Mohite to Karnataka to Shahaji Raje. Some part of his army also came to the service of Shivaji Maharaj. At the same time, the fort commander of Purandar died and a fight broke out between his three sons for the succession of the fort. On the invitation of two brothers, Shivaji Maharaj reached Purandar and resorting to diplomacy, he imprisoned all the brothers. In this way, his authority was established on the fort of Purandar as well. By 1647 AD, he had also become the ruler of the area from Chakan to Nira. With his increased military power, Shivaji Maharaj planned to enter the plains.

Having formed a cavalry army, Shivaji Maharaj sent an army against Konkan under the leadership of Aabaji Sonde. Aabaji captured Konkan and nine other forts. Apart from this, the forts of Tala, Mosmala and Raiti also came under Shivaji Maharaj. All the looted wealth was kept safe in Raigad. After freeing the governor of Kalyan, Shivaji Maharaj turned towards Colaba and incited the chiefs here to fight against the foreigners.


Shahaji's imprisonment and ceasefire:--

The Sultan of Bijapur was already angry with the actions of Shivaji Maharaj. He ordered to imprison Shivaji Maharaj's father. Shahaji Raje was in Karnataka at that time and was captured by a treacherous assistant Baji Ghorpade and brought to Bijapur. He was also accused of trying to obtain the service of Qutub Shah, who was the ruler of Golconda and hence an enemy of Adil Shah. After the mediation of two chieftains of Bijapur, Shahaji Maharaj was released on the condition that he would keep Shivaji Maharaj under control. For the next four years, Shivaji Maharaj did not launch any attack against Bijapur. During this time he organized his army.


Expansion of sovereignty:--

As per the conditions of Shahaji's release, Shivajiraje did not attack the areas of Bijapur but he tried to increase his power in the south-west. But in this process, the state of Javli was acting as an obstacle. This state was located in the far north-west of Satara, between the Vama and Krishna rivers. The king here was Chandrarao More, who had received this estate from Shivaji. Shivaji asked the ruler of More, Chandrarao, to join Swaraj, but Chandrarao joined the Sultan of Bijapur. In 1656, Shivaji attacked Javli with his army. Chandrarao More and his two sons fought with Shivaji but in the end they were taken prisoner, but Chandrarao fled. The local people opposed this act of Shivaji, but he was successful in suppressing the rebellion. Due to this, Shivaji got the wealth of eight dynasties stored in that fort. Apart from this, many Maval soldiers Murar Baji Deshpande also joined Shivaji's army.


First encounter with the Mughals:--

Bijapur and Mughals were both enemies of Shivaji. At that time, Prince Aurangzeb was the governor of Deccan. At the same time, on 1 November 1656, Sultan Adil Shah of Bijapur died, after which an atmosphere of anarchy was created in Bijapur. Taking advantage of this situation, Aurangzeb attacked Bijapur and Shivaji, instead of supporting Aurangzeb, attacked him. His army attacked Junnar city and looted 200 horses along with a lot of wealth. Apart from 800 horses and four elephants from Ahmednagar, they also looted the forts of Gunda and Resin. As a result, Aurangzeb became angry with Shivaji and the friendship talks ended. On the orders of Shahjahan, Aurangzeb signed a treaty with Bijapur and at the same time Shahjahan fell ill. As soon as he fell ill, Aurangzeb went to North India and after imprisoning Shah Jahan there, he became the king of the Mughal Empire.


Control over Konkan:--

Knowing the absence of Aurangzeb in South India and the unstable political situation of Bijapur, Shivaji asked Samarji to attack Janjira. But his battle with the Siddis of Janjira continued for many days. After this, Shivaji himself attacked Janjira and took control of South Konkan and collected annual tax from the Portuguese of Daman. After taking control of Kalyan and Bhiwandi, he made a naval base there. By this time Shivaji had become the owner of 40 forts.


Conflict with Bijapur:--

Here, after Aurangzeb returned to Agra (towards the north), the Sultan of Bijapur also heaved a sigh of relief. Now Shivaji was the strongest enemy of Bijapur. Shahaji was already asked to control his son but Shahaji expressed his inability in this. To deal with Shivaji, the Sultan of Bijapur sent Abdullah Bhatari (Afzal Khan) against Shivaji. Afzal marched with 120000 soldiers in 1659. Destroying the temples of Tuljapur, he reached near Shirwal, Wai, 30 km north of Satara. But Shivaji remained at the fort of Pratapgarh. Afzal Khan sent his envoy Krishnaji Bhaskar for treaty talks. He sent a message through him that if Shivaji accepts Bijapur's suzerainty, the Sultan will give him the rights to all the areas which are under Shivaji's control. Along with this, Shivaji will get a respected position in the court of Bijapur. Although Shivaji's ministers and advisors were in favor of this treaty, Shivaji did not like this talk. He gave due respect to Krishnaji Bhaskar and kept him in his court and sent his messenger Gopinath to Afzal Khan to assess the situation. From Gopinath and Krishnaji Bhaskar, Shivaji felt that Afzal Khan wanted to make Shivaji a prisoner by plotting a treaty. So, instead of war, he sent a valuable gift to Afzal Khan and in this way convinced Afzal Khan for treaty talks. Both had kept their soldiers in ambush at the place of treaty. When both met at the place of meeting, Afzal Khan attacked Shivaji with his dagger. In defense, Shivaji killed Afzal Khan with his clothes 'Vaghnakho' (10 November 1659).


After the death of Afzal Khan, Shivaji took over the fort of Panhala. After this, along with taking over the forts of Pavangarh and Vasantgarh, he also foiled the attack of Rustam Khan. This also led to his capture of Rajapur and Davul. Now an atmosphere of terror was created in Bijapur and the feudal lords there decided to attack Shivaji, forgetting their mutual differences. On 2 October 1665, the Bijapuri army took over the Panhala fort. Shivaji was trapped in trouble but he managed to escape by taking advantage of the darkness of the night. The Sultan of Bijapur himself took over the command and took back his rights over Panhala, Pavangarh, looted Rajapur and killed the chief of Shringargadh. At the same time, due to the rebellion of Siddi Jauhar in Karnataka, the Sultan of Bijapur made a treaty with Shivaji. Shivaji's father Shahaji acted as mediator in this treaty. According to this treaty signed in 1662, Shivaji was recognized as an independent ruler by the Sultan of Bijapur. According to this treaty, the area from Kalyan in the north to Ponda in the south (250 km) and from Indapur in the east to Daul in the west (140 km) came under Shivaji's control. By this time, Shivaji's army had 30,000 infantry and 1000 cavalry.


Conflict with the Mughals:--

Killing of Afzal Khan by Shivaji; Painted by Salaram Haldankar in the early 20th century)

After the competition to become the king of North India ended, Aurangzeb's attention turned towards the South. He was aware of Shivaji's growing dominance and appointed his maternal uncle Shaista Khan as the governor of the South to keep a check on Shivaji. Shaiska Khan reached Pune with his 150000 army after occupying the forts of Supan and Chakan. He looted Maval for 3 years. One night Shivaji attacked him with his 350 mavals. Shaista managed to escape through the window but he lost his four fingers in the process. Shaista Khan's son Abul Fateh and forty guards and countless soldiers were killed. Here the Marathas killed many women of Khan's janan khana as they were not able to differentiate between men and women in the dark. After this incident Aurangzeb made Shaista the governor of Bengal instead of Deccan and Shahzada Muazzam was sent to replace Shaista.


Loot in Surat:--

This victory increased Shivaji's prestige. 6 years ago Shaista Khan with his army of 150000 had destroyed King Shivaji's entire kingdom by burning it. Therefore to recover the damages Shivaji started looting Mughal areas. Surat was the stronghold of western traders at that time and the gateway for Indian Muslims to go on Haj. It was a prosperous city and its port was very important. Shivaji with an army of four thousand looted the wealthy traders of Surat for six days in 1664. He did not loot the common man and then returned. This incident has been mentioned by the Dutch and the British in their writings. By that time European traders had settled in India and other Asian countries. Until Nadir Shah attacked India (1739) no European power had thought of attacking the Indian Mughal Empire.


Displeased with Shivaji's looting in Surat, Aurangzeb appointed Gayasuddin Khan as the Faujdar of Surat in place of Inayat Khan. And Diler Khan and Raja Jai ​​Singh were appointed in place of Shahzada Muazzam and Deputy Commander Raja Jaswant Singh. Raja Jai ​​Singh attacked Shivaji with the help of Sultan of Bijapur, European powers and small feudal lords. Shivaji started suffering losses in this war and seeing the possibility of defeat, Shivaji sent a proposal for a treaty. According to this treaty signed in June 1665, Shivaji would give 23 forts to the Mughals and thus he would be left with only 12 forts. The income from these 23 forts was 4 lakh Huns annually. Shivaji would get the areas of Balaghat and Konkan but in return he would have to pay 40 lakh Huns in 13 installments. Apart from this, he would also pay a revenue of 5 lakh Huns every year. Shivaji himself will be free from being in Aurangzeb's court but his son Sambhaji will have to serve in the Mughal court. Shivaji will support the Mughals against Bijapur.


Invitation and escape in Agra:--

Shivaji was called to Agra where he felt that he was not getting proper respect. In protest against this, he showed his anger in the court and accused Aurangzeb of betrayal. Aurangzeb was enraged by this and he put Shivaji under house arrest and put 5000 soldiers to guard him. After a few days (on 18 August 1666) Aurangzeb intended to kill King Shivaji. But with their indomitable courage and strategy, both Shivaji and Sambhaji succeeded in escaping from him [17 August 1666]. Leaving Sambhaji at the house of a trusted Brahmin in Mathura, Shivaji Maharaj went to Banaras, via Puri and reached Rajgarh safely [2 September 1666]. This gave a new life to the Marathas. Aurangzeb suspected Jai Singh and got him killed by poisoning him. After Jaswant Singh took the initiative, Shivaji signed a treaty with the Mughals for the second time in 1668. Aurangzeb recognized Shivaji as the king. Shivaji's son Sambhaji got a mansabdari of 5000 and Shivaji was returned the district of Pune, Chakan and Supa. But, the Mughals continued to dominate Sinhagad and Purandar. Shivaji looted Surat city for the second time in 1670. Shivaji got property worth 132 lakhs from the city and while returning he defeated the Mughal army again near Surat.


Coronation:--

By 1674, Shivaji had captured all those regions which he had to give to the Mughals under the treaty of Purandar. After establishing an independent Hindu nation in Western Maharashtra, Shivaji wanted to get himself crowned, but the Brahmins of Maharashtra refused to crown Shivaji saying that he was not from the Kshatriya caste. Shivaji's personal secretary Balaji ji called a Pandit named Gagabhatt from Kashi and got his coronation done. Apart from envoys and representatives of various states, foreign traders were also invited to this ceremony. But 12 days after his coronation, his mother died, due to which Shivaji assumed the title of Chhatrapati for the second time on 4 October 1674. About 50 lakh rupees were spent in this ceremony which was held twice. In this ceremony, the establishment of Hindavi Swaraj was announced. This was the first Hindu empire in the south after the fall of Vijayanagar. As an independent ruler, he issued coins in his name. After this, the Sultan of Bijapur sent his two generals against Shivaji to conquer Konkan but they were unsuccessful.


Victory in the South:--

In 1677-78, Shivaji's attention turned towards Karnataka. After capturing Konkan south of Bombay, Belgaum and Dharwad area west of Tungabhadra river, Mysore, Vellari, Thrissur and Gingee, Shivaji died on 3 April 1680.


Death and succession:--

After being poisoned, Shivaji Maharaj died on 3 April 1680. At that time, Sambhaji inherited Shivaji's throne. Shivaji's eldest son was Sambhaji and he had another son named Rajaram from his second wife. At that time Rajaram was only 10 years old, so the Marathas accepted Sambhaji as the king. At that time, Aurangzeb, after seeing the death of King Shivaji, set out to conquer South India with his 500,000 army across the ocean with the desire to rule over the whole of India. As soon as Aurangzeb arrived in the South, he destroyed Adilshahi in 2 days and Qutubshahi in just 1 day. But under the leadership of King Sambhaji, the Marathas fought for 9 years and maintained their independence. Aurangzeb's son Prince Akbar rebelled against Aurangzeb. Sambhaji gave him shelter. Aurangzeb now again started attacking Sambhaji in a strong manner. Finally, in 1689, he got Sambhaji arrested by Muqarv Khan with the help of Sambhaji's wife's brother Ganoji Shirke. Aurangzeb mistreated King Sambhaji and killed him after torturing him badly. The entire Maratha Swarajya was enraged to see their king being brutally and mistreated by Aurangzeb. They continued to fight the Mughals with all their might under the leadership of Rajaram. Rajaram died in 1700 AD. After that Rajaram's wife Tarabai ruled as the guardian of her 4-year-old son Shivaji II. Finally, Aurangzeb, tired of fighting the Maratha Swarajya for 25 years, was buried in the same Chhatrapati Shivaji Swarajya.


Religious Policy:--

Shivaji was a pious Hindu ruler and he was also religiously tolerant. Muslims had religious freedom in his empire. Shivaji gave grants for the construction of many mosques. Muslim saints and fakirs were also respected like Hindu pundits. There were Muslim soldiers in his army as well. Shivaji promoted Hindu culture. Emphasis was laid on traditional Hindu values ​​and education. He often started his campaigns on the occasion of Dussehra.


Character:--

Shivaji Maharaj got the teachings of Swaraj from his father. When the Sultan of Bijapur imprisoned Shahaji Raje, like an ideal son, he made a treaty with the Shah of Bijapur and got Shahaji Raje released. This shows a generous element in his character. After that, he did not get his father killed as other emperors used to do. He got himself crowned only after Shahaji Raje's death, although by that time he had become independent from his father and the ruler of a large empire. Everyone accepted his leadership, which is why there was no major incident of internal rebellion during his reign.

Along with being a good commander, he was also a good diplomat. At many places, instead of fighting a direct war, he used diplomacy. But it was this diplomacy of his, which helped him in defeating the biggest enemies every time.

Shivaji Maharaj's diplomacy called "Ganimi Kava", in which the enemy is attacked suddenly and defeated, is remembered with admiration and respect.

These lines are famous in the glory of Shivaji Maharaj-

Shivrayanche Athvave Swaroop. Shivarayancha Athvava Sakshap.

Shivrayancha Athvava Pratap. Bhumandali.


Important dates and events:--

19 February 1630: Birth of Shivaji Maharaj.

14 May 1640: Marriage of Shivaji Maharaj and Saibai.

1642: Marriage of Shivaji and Soyarabai.

1646: Shivaji Maharaj captured the Torna fort near Pune.

1656: Shivaji Maharaj won Javli from Chandrarao More.

10 November, 1659: Shivaji Maharaj killed Afzal Khan.

5 September, 1659: Birth of Sambhaji.

1659: Shivaji Maharaj captured Bijapur.

6 to 10 January, 1664: Shivaji Maharaj attacked Surat and obtained a lot of wealth.

1665: Shivaji Maharaj signed the Purandhar Peace Treaty with Aurangzeb.

1666: Shivaji Maharaj escapes from Agra imprisonment.

1667: Aurangzeb grants the title of Raja Shivaji Maharaj. He gets the right to levy taxes.

1668: Peace treaty between Shivaji Maharaj and Aurangzeb

1670: Shivaji Maharaj attacks Surat for the second time.

1670: Rajaram is born

1674: Shivaji Maharaj gets the title of 'Chhatrapati' in Raigad and is coronated. Jijabai dies on 18 June.

3 April 1680: Shivaji Maharaj dies.